Move to Jagran APP

Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत के भाई के दुकान में हुआ सेंधमारी का प्रयास, पुलिस की रात्रि कालीन पर उठने लगे सवाल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की जोधपुर के पावटा स्थित खाद बीज की दुकान पर चोरों ने सेंधमारी का प्रयास करते हुए दुकान के शटर शुक्रवार रात तोड़ दिए। जोधपुर के व्यस्ततम माने जाने वाले पावटा चौराहे पर अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की अनुपम कृषि नाम से दुकान है इसमें की खाद बीज से जुड़ा व्यापार होता है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 11:37 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के खाद बीज की दुकान में चोरों ने शटर मोड़कर किया सेंधमारी का प्रयास।फाइल फोटो।
जोधपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की जोधपुर के पावटा स्थित खाद बीज की दुकान पर चोरों ने सेंधमारी का प्रयास करते हुए दुकान के शटर शुक्रवार रात तोड़ दिए। हालांकि, दुकान के भीतर एक दरवाजा और होने के कारण चोर इसके भीतर प्रवेश नहीं कर पाए। लेकिन मुख्य मार्ग पर स्थित इस दुकान में चोरों की सेंधमारी के प्रयास से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और रात्रि कालीनगस्त पर सवाल उठने लगे हैं।

सीएम के भाई के दुकान में हुआ सेंधमारी का प्रयास

जोधपुर के व्यस्ततम माने जाने वाले पावटा चौराहे पर अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की अनुपम कृषि नाम से दुकान है इसमें की खाद बीज से जुड़ा व्यापार होता है। इस दुकान पर चोरों ने शटर मोड़कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि, दुकान के अंदर एक और गेट लगा होने की वजह से चोर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। घटना की जानकारी मिलने पर सवेरे पुलिस पर मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का मुआयना किया।

व्यस्त चौराहों में से एक है पावटा चौराहा

जोधपुर का पावटा चौराहा व्यस्त चौराहों में से एक है। रेलवे राईकाबाग स्टेशन और जोधपुर बस अड्डा पास होने के कारण यहां रात भर ट्रैफिक संचालन होता है। चौराहे पर पुलिस पेट्रोलिंग भी होती है। उसके बावजूद चोरों के हौसले उतने बुलंद है उन्होंने सेंधमारी का प्रयास किया।

यह भी पढ़ेंः सरकारी स्कूल में निर्माणाधीन कमरे की धंसी छत, मरम्मत कर रहे 1 मजदूर की मौके पर मौत; 3 घायल

पुलिस की रात्रि कालीन पर उठने लगे सवाल

उदयमंदिर थाना अधिकारी प्रेमदान रतनु ने बताया कि चोरों ने मेन गेट का शटर मोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। चोरी का प्रयास करने वालों की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस की रात्रि कालीन अगस्त पर सवाल उठे हैं। वहीं कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ कहने से बचते नजर आए हैं।

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित, जानिए कितने दिनों तक मिलेगी राहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।