Kota News: 'आधे दिन पढ़ाई, आधे दिन मस्ती' कोटा में आत्महत्या के मामलों पर रोक के लिए निकाला जबरदस्त तोड़
Kota Latest News कोटा में बढ़ते आत्महत्या के मामलों को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को आयोजित हुई एक बैठक में एक अहम फैसला लिया गया। फैसले में हफ्ते में एक दिन आधे दिन की पढ़ाई आधे दिन की मौज-मस्ती मुद्दे पर चर्चा हुई। इस निर्णय में आत्महत्या की प्रवृत्ति वाले छात्रों की पहचान करना और मनोवैज्ञानिक परामर्श देना शामिल है।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 29 Aug 2023 07:00 AM (IST)
कोटा, एजेंसी। कोटा में बढ़ते आत्महत्या के मामलों को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को आयोजित हुई एक बैठक में एक अहम फैसला लिया गया।
फैसले में हफ्ते में एक दिन 'आधे दिन की पढ़ाई, आधे दिन की मस्ती', मुद्दे पर चर्चा हुई। इस निर्णय में आत्महत्या की प्रवृत्ति वाले छात्रों की पहचान करना और मनोवैज्ञानिक परामर्श देना शामिल है।इस बाबत अधिकारियों ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रमुख सचिव (उच्च और तकनीकी शिक्षा) भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
2 सितंबर को होगा कोटा का दौरा
शिक्षा सचिव भवानी देथा इस मुद्दे पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर गठित समिति के अध्यक्ष भी हैं। समिति स्थिति का जायजा लेने के लिए 2 सितंबर को कोटा का दौरा करेगी।बैठक में लिए गए अन्य निर्णयों में छात्रों पर पाठ्यक्रमों का बोझ कम करने के प्रयास में कोचिंग संस्थानों को विषय विशेषज्ञों की एक समिति बनाने के लिए कहा गया है।
अधिकारियों ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि कोचिंग संस्थान प्रत्येक बुधवार को 'आधे दिन पढ़ाई, आधे दिन मौज-मस्ती' करेंगे और अगले दो दिनों तक कोई नियमित परीक्षा नहीं लेंगे।कोचिंग छात्रों के लिए प्रतिदिन भरने के लिए एक फॉर्म विकसित किया जाएगा ताकि उनकी मानसिक स्थिति का आकलन किया जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।