Move to Jagran APP

Kota Student Suicide: JEE की तैयारी करने वाले छात्र ने फिर लगाया मौत को गले, दो साल पहले बिहार से आया था पढ़ाई करने

Kota Suicide Case कोटा में जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र ने सुसाइड कर ली। बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले संदीप कुमार कुर्मी पिछले दो सालों से कोटा में जेईई परीक्षा के लिए कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। वो महावीर नगर - III में एक पेइंग गेस्ट (पीजी) कमरे में रहता था। इस साल कोटा में आत्महत्या का ये 13वां मामला है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 04 Jul 2024 07:13 PM (IST)
Hero Image
कोटा में बिहार के एक आर छात्र ने सुसाइड कर ली।(फोटो सोर्स: जागरण)
पीटीआई, कोटा। राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट सुसाइड का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहे 16 साल के छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र ने अपने पीजी कमरे के अंदर छत के पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने जानकारी दी कि बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले संदीप कुमार कुर्मी पिछले दो सालों से कोटा में जेईई परीक्षा के लिए कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। वो महावीर नगर - III में एक पेइंग गेस्ट (पीजी) कमरे में रहता था। इस साल कोटा में आत्महत्या का ये 13वां मामला है। पिछले साल कोटा में 26 छात्रों ने आत्महत्या की थी।

पीजी में नहीं लगी थी एंटी हैंगिंग डिवाइस

पुलिस ने जानकारी दी कि संदीप ने देर रात आत्महत्या की थी। जब सुबह संदीप के दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे तो उसने देखा कि वो पंखा से लटका हुआ है। इसके बाद मकान मालिक ने महावीर नगर थाने की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

पुलिस के मुताबिक, जिस पीजी में संदीप रह रहा था, वहां सीलिंग फैन पर कोई आत्महत्या रोधी उपकरण (एंटी हैंगिंग डिवाइस) नहीं लगा था।

चाचा ने एक दिन पहले भेजे थे पैसे

मकान मालिक महेंद्र ने बताया कि संदीप रात को मैस से खाना खाकर आया था। इसके बाद वो अपने कमरे में चला गया। एक दिन पहले उसके चाचा ने उसके खाते में रुपए भी डलवाए थे।

यह भी पढ़ें: Dadri News: युवती ने उठाया खौफनाक कदम, सामने आई मौत की बड़ी वजह; गांव में गम का माहौल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।