कोटा में एक और सुसाइड, रात 3 बजे बालकनी के नेट को काटा; फिर 70 फीट ऊंचाई से JEE छात्र ने लगा दी छलांग
राजस्थान के कोटा में एक छात्र ने सुसाइड कर ली दरअसल 18 साल का ये छात्र जेईई की तैयारी कर रहा था। 23 नवंबर को सुबह तीन बजे उसने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी था और अप्रैल से यहां एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था।
पीटीआई, कोटा: राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोटा में एक छात्र ने सुसाइड कर ली, दरअसल 18 साल का ये छात्र जेईई की तैयारी कर रहा था। 23 नवंबर को सुबह तीन बजे उसने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।
पुलिस ने आगे बताया, उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अन्नुपुर का रहने वाला विवेक कुमार अप्रैल से यहां एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था।
लड़के ने छठी मंजिल से कूदकर लगाई छलांग
पुलिस ने आगे ये भी बताया कि वह जवाहर नगर इलाके के राजीव गांधी नगर में एक छात्रावास के कमरे में रहता था। पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लड़के ने कथित तौर पर आधी रात के आसपास छठी मंजिल से छलांग लगा दी था।शर्मा ने कहा, विवेक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। डीएसपी ने कहा कि लड़के के कमरे की बालकनी पर लगाए गए सुरक्षा जाल में छेद थे और उसे खरोंचा हुआ पाया गया, जिससे पता चलता है कि कूदने के लिए इसके साथ छेड़छाड़ की गई होगी। उन्होंने बताया कि सबूत इकट्ठा करने और मौत के कारण से जुड़ी परिस्थितियों की जांच करने के लिए एक फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।