Move to Jagran APP

Baran News: राजस्थान के बारां में जमीन विवाद के चलते बेटा बना हत्यारा, बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से की हत्या; फिर क्या हुआ जानिए...

Baran News राजस्थान के बारां शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक बेटे ने संपत्ति और पेंशन के लालच में अपने माता-पिता की हत्या कर दी। यह घटना तब घटित हुई जब आरोपी बेटे के साथ उसके माता-पिता के बीच बहस हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात नाकोड़ा कॉलोनी में आरोपी के घर में हुई।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 08 May 2024 03:07 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान के बारां शहर में एक बेटे ने अपने माता-पिता को उतारा मौत के घाट (प्रतिकात्मक फोटो)
पीटीआई, कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के बारां शहर में पेंशन और संपत्ति के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने माता-पिता का सिर दीवार पर पटक दिया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात नाकोड़ा कॉलोनी में आरोपी के घर में हुई, जब आरोपी गगेंद्र गौतम (50) और उसके माता-पिता के बीच बहस हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह गौतम पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत सचिव प्रेमबिहारी गौतम (75) और उनकी पत्नी देवकी बाई (72) के रूप में हुई है।

पेंशन के पैसे और संपत्ति को लेकर बेटे ने उठाया यह कदम

सर्कल इंस्पेक्टर राम विलास मीना ने कहा कि पेंशन के पैसे और संपत्ति को लेकर बहस बढ़ गई और गौतम ने कथित तौर पर अपने माता-पिता दोनों की पिटाई की, उनके सिर दीवार पर पटक दिए और फिर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। सीआई मीना ने बताया कि जब अपराध को अंजाम दिया जा रहा था, तब गौतम की पत्नी और दो बच्चे भी घर में मौजूद थे।

आरोपी के छोटे भाई ने की शिकायत दर्ज

गौतम के छोटे भाई ने बड़े भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उनकी पत्नी और उनके बच्चों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीआई मीना ने कहा, उन्होंने पाया कि गौतम की पत्नी और बच्चे पहले ही घर छोड़ चुके थे। उन्होंने कहा, गौतम को पूछताछ के लिए पकड़ लिया गया है और उसकी पत्नी और बच्चों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- 'फर्जी उम्मीदवारों को हटाकर योग्य लोगों का चयन क्यों नहीं हो रहा,' राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक मामले में HC ने जारी किया नोटिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।