Move to Jagran APP

राजस्थान: कोटा में एक और छात्र की संदिग्ध हालातों में मौत, पिछले महीने पांच छात्रों ने किया था सुसाइड

Rajasthan News राजस्थान के कोटा में एक और छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। छात्र के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 07 Jun 2023 02:03 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान: कोटा में एक और छात्र की संदिग्ध हालातों में मौत
जयपुर, जागरण संवाददाता। देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में छात्रों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोटा में एक और कोचिंग छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। बुधवार को यहां एक छात्र की मौत हो गई है। मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय परितोष कोहिरी के तौर पर हुई है।

नीट की तैयारी कर रहा था छात्र

छात्र की मौत की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महावीर नगर थाना पुलिस के अनुसार मृतक 18 वर्षीय छात्र परितोष कोहिरी पश्चिमी बंगाल के कुरोलिया का निवासी था। वह यहां एक निजी कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। परितोष महावीर नगर के एक घर में किराये का कमरा लेकर रहता था। उसके साथ एक अन्य छात्र भी रहता था।

अस्पताल लेकर गए मकान मालिक

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि परितोष बुधवार सुबह कोचिंग जाने की तैयारी कर रहा था। वह बाथरुम में नहाने गया, तभी वह अचानक अचेत होकर गिर गया। उसके साथ रहने वाले छात्र ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने परितोष को निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मई में पांच छात्रों ने किया सुसाइड

पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि परितोष पिछले एक साल से कोटा में रहकर कोचिंग की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने मृतक छात्र के स्वजनों को सूचना दी है। शव शहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बता दें कि बीते महीने मई में पांच छात्र-छात्राओं ने कोटा में आत्महत्या की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।