Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rajasthan: घर में लगा झूला मासूम की मौत का बना कारण, रस्सी में फंसकर 10 साल के बच्चे की मौत

कोटा में मंगलवार को एक 10 साल के बच्चे की झूले के रस्सी में गला फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के छबरा इलाके मे बच्चे के घर पर उसके नवजात भाई के लिए झूला डाला गया था। वह अपने घर में कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान झूले की रस्सी उसका गला में फंस गई।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 04:14 AM (IST)
Hero Image
कोटा में झूले के रस्सी में फंसकर 10 साल के बच्चे की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एजेंसी, कोटा:  जिले में मंगलवार को एक 10 साल के बच्चे की झूले के रस्सी में गला फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के छबरा इलाके मे बच्चे के घर पर उसके नवजात भाई के लिए झूला डाला गया था।

छबरा पुलिस थाने के दारोगा छुट्टन लाल ने बताया कि बच्चे का नाम आदिल था। वह अपने घर में कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान झूले की रस्सी उसका गला में फंस गई, जिससे वह उलटी करने लगा और अचेत होकर जमीन पर गिर गया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आदिल को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दारोगा के अनुसार, बच्चे की पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिवार को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ेंः  Chang'e-6 Mission: 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे', अब स्पेस में चीन का सहारा लेगा पाक; ये है ड्रैगन का मून मिशन

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर