Move to Jagran APP

Kota News: कोटा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 20 साल के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। बुधवार (27 सितंबर) को सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे एक 20 साल के छात्र ने कुन्हारी इलाके में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली। डीएसपी खिव सिंह राठौड़ ने बताया कि छात्र तनवीर खान का शव बुधवार दोपहर को कृष्णा विहार कॉलोनी में उनके किराए के घर में लटका हुआ मिला।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 28 Sep 2023 02:40 PM (IST)
Hero Image
कोटा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोटा, एजेंसी। राजस्थान के कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। बुधवार (27 सितंबर) को सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे एक 20 साल के छात्र ने कुन्हारी इलाके में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली।

डीएसपी खिव सिंह राठौड़ ने बताया कि छात्र तनवीर खान का शव बुधवार दोपहर को कृष्णा विहार कॉलोनी में उनके किराए के घर में लटका हुआ मिला। तनवीर अपने पिता और छोटी बहन के साथ रह रहा था। कुन्हारी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर नवल किशोर ने कहा कि मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं, छात्र की संदिग्ध आत्महत्या के पीछे का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चला है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खुद तैयारी कर रहा था तनवीर

नवल किशोर ने कहा, तनवीर खान सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खुद तैयारी कर रहा था और उसने किसी कोचिंग सेंटर में एडमिशन नहीं लिया था। उन्होंने बताया कि तनवीर का परिवार उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले का रहने वाला है।

तनवीर को प्राइवेट नौकरी की ऑफर हुई थी

एसआई ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक, 12वीं कक्षा पास करने वाले तनवीर को हाल ही में अच्छी सैलरी के साथ एक प्राइवेट नौकरी की पेशकश की गई थी। मगर, उसके पिता जो यहां एक कोचिंग संस्थान में रसायन विज्ञान पढ़ाते हैं। पिता ने तनवीर को नौकरी करने की अनुमति नहीं दी और जोर देकर कहा कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखे और सरकारी नौकरी की तैयारी करे।

एसआई ने बताया कि बुधवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक तनवीर शव उसके पिता को सौंप दिया गया। इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Polls: राजस्थान में PM मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, विधायक दल में होगा सीएम का फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।