Move to Jagran APP

Rajasthan: कोटा में फांसी के फंदे से लटकी एक और जिंदगी, 10 दिन में तीन छात्रों ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला मोहम्मद चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और यहां पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता था। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि बीटेक अंतिम वर्ष के एक छात्र ने अपने पेइंग गेस्ट रूम में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। फिलहाल उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Fri, 02 Feb 2024 04:25 PM (IST)
Hero Image
एक हफ्ते में दो छात्रों ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीटीआई, कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के कोटा में एक बार फिर दिल को छलनी करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि बीटेक अंतिम वर्ष के एक छात्र ने अपने पेइंग गेस्ट रूम में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

नूर मोहम्मद (27) ने बुधवार को किस समय यह कदम उठाया इस बात की जानकारी तो अब तक नहीं लगी है, लेकिन गुरुवार रात विज्ञान नगर इलाके में उसके कमरे से उसका शव बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मालूम हो कि दो सप्ताह में कोटा में यह तीसरी आत्महत्या की घटना है।

कोटा में ऑनलाइन क्लास ले रहा था नूर

उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला मोहम्मद चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और यहां पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता था। डीएसपी (विज्ञान नगर) धर्मवीर सिंह ने कहा कि मोहम्मद ने 2016 से 2019 तक प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा में कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई की और एसआरएम विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के बाद, वह अपने कोटा पीजी से ऑनलाइन कक्षाएं लेता था।

टिफिन बॉक्स ने खोला राज

संभवत: उसने बुधवार को चादर से छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने कहा, "मेस के एक लड़के ने गुरुवार शाम को मोहम्मद के कमरे के बाहर उसका टिफिन बॉक्स देखा, जो जस के तस पड़ा हुआ था। इससे उसे शक हुआ और उसने पीजी मालिक को सूचित किया। इसके बाद पीजी मालिक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार रात करीब आठ बजे दी गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया गया है और छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है, जो कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं।

साल की तीसरी घटना

इस साल कोटा में अब तक तीन आत्महत्या हो चुकी हैं। 29 जनवरी को, जेईई की तैयारी कर रही 18 वर्षीय निहारिका सिंह ने इस कोचिंग हब में अपने घर पर फांसी लगा ली और अपने माता-पिता को खेद जताते हुए एक सुसाइड नोट भी छोड़ दिया और खुद को हारा हुआ बताया। वहीं, इससे पहले 23 जनवरी को, 19 वर्षीय मोहम्मद जैद को कोटा में अपने छात्रावास के कमरे में लटका हुआ पाया गया था। वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी के लिए एक साल पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से शहर आया था। उस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।

पिछले साल 26 छात्रों ने किया सुसाइड

पिछले साल कोटा में 26 छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, जहां देश भर से बच्चे शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (जेईई) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: पांच साल की बच्ची के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, आरोपी गिरफ्तार

जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

देश में पहली बार 10 अक्टूबर 2022 को टेली मानस केंद्र की शुरुआत हुई थी। इसका एक टोल फ्री नंबर जारी हुआ- 14416। भारत के सभी राज्यों में टेलीमानस केंद्रों की स्थापना की गई है, ताकि लोगों को मानसिक समस्या का आसानी से निदान मिल सके। इसके अलावा, 9152987821 इस नंबर पर फोन कर के आप अपनी समस्या के लिए मदद मांग सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: Kota: 'मम्मी-पापा मुझसे नहीं हो रहा, ये आखिरी ऑप्शन है...', JEE की तैयार कर रही 18 साल की छात्रा ने की आत्महत्या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।