Move to Jagran APP

Kota Student Missing: कोटा से यूपी की छात्रा लापता, चंबल नदी में गोताखोरों ने शुरू किया तलाशी अभियान

राजस्थान के कोटा से लापता हुई कोचिंग छात्रा का नौ दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। उत्तर प्रदेश में कौशांबी नगर निवासी छात्रा तृप्ति सिंह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह कोटा में एक हॉस्टल में रह रही थी। 21 अप्रैल को छात्रा का कोचिंग संस्थान में टेस्ट था। वह टेस्ट देने के लिए गई लेकिन फिर वापस हॉस्टल में नहीं पहुंची।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 28 Apr 2024 08:26 PM (IST)
Hero Image
पुलिस की टीम तलाशी के लिए वृंदावन और मथुरा भी भेजी गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा से लापता हुई कोचिंग छात्रा का नौ दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। उत्तर प्रदेश में कौशांबी नगर निवासी छात्रा तृप्ति सिंह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह कोटा में एक हॉस्टल में रह रही थी। 21 अप्रैल को छात्रा का कोचिंग संस्थान में टेस्ट था। वह टेस्ट देने के लिए गई, लेकिन फिर वापस हॉस्टल में नहीं पहुंची।

हॉस्टल संचालक ने पुलिस और छात्रा के स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों ने छात्रा के मोबाइल पर फोन किए, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस की टीम वृंदावन और मथुरा भी भेजी गई

पुलिस की टीम वृंदावन और मथुरा भी भेजी गई है। पुलिस के अनुसार होली का पर्व मनाने छात्रा वृंदावन गई थी। ऐसे में कहीं छात्रा फिर वृंदावन नहीं चली गई हो, इस आशंका को ध्यान में रखते हुए वहां टीम भेजी गई है।

चंबल नदी में गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू किया

छात्रा के मोबाइल से उसकी कॉल डिटेल निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली है। रविवार से कोटा में चंबल नदी में गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू किया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: रक्षक बना भक्षक! परिचित महिला से पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।