Move to Jagran APP

Rajasthan Accident: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और डंपर में जोरदार टक्कर, पांच की मौत

राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार रात एक कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उदयपुर के अंबारी में हुआ जब पांच यात्रियों वाली एक कार एक डंपर ट्रक से टकरा गई। पुलिस का कहना है कि कार सड़क के गलत दिशा में चल रही थी। पुलिस ने कहा कि पांच लोगों को ले जा रही कार सड़क के गलत साइड पर चल रही थी।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 11:29 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार रात एक कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई
जागरण संवाददाता, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सुखेर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा अंबेरी इलाके में हुआ, जहां गलत दिशा से आ रही कार डंपर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के अनुसार दुर्घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे हुई। कार में सवार सभी व्यक्तियों की मौत हो गई। ये सभी अंबेरी से देबारी की ओर गलत दिशा में जा रहे थे। अचानक स्कोडा शोरूम के पास सामने से तेज रफ्तार डंपर आ गया। ढलान होने के कारण डंपर चालक ने टक्कर से बचने की कोशिश की, लेकिन सड़क पर जगह न होने के कारण दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक युवक हेड कान्स्टेबल का बेटा था। स्वजन को सूचना दे दी गई है। डंपर को जब्त कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।