Move to Jagran APP

Udaipur: मां और पत्नी को पीट रहा था छोटा भाई, बड़े भाई ने किया बीचबचाव तो लाठी मारकर ले ली जान

राजस्‍थान में डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पांतली कमलोता फला गांव में एक युवक ने लाठी से हमला कर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना गुरुवार रात की है। शराब के नशे में आया 25 वर्षीय कमलेश परमार अपनी मां और पत्नी सुगना से मारपीट कर रहा था तभी बचाने आए बड़े भाई को लाठी से पीटकर हत्या कर दी।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
राजस्‍थान के डूंगरपुर में छोटे भाई ने लाठी से पीटकर की बड़े भाई की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
उदयपुर, जेएनएन। राजस्‍थान में डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पांतली कमलोता फला गांव में एक युवक ने लाठी से हमला कर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। छोटा भाई शराब के नशे में मां और अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था और पास ही दूसरे मकान में रह रहा बड़ा भाई बीच-बचाव के लिए आया था। वारदात के बाद आरोपी छोटा भाई फरार हो गया, जिसके खिलाफ दोवड़ा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

शराब के नशे में था कमलेश परमार 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात की है। शराब के नशे में आया 25 वर्षीय कमलेश परमार अपनी मां और पत्नी सुगना से मारपीट कर रहा था। पास ही दूसरे मकान में उसका बड़ा भाई हरीश परमार (30) अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहता था। मां और कमलेश की पत्नी सुगना की चीख-पुकार सुनकर वह बीच-बचाव के लिए आया था। उसने छोटे भाई को शराब पीकर मारपीट करने के लिए डांटा तथा उसे कमर से पकड़कर अलग किया।

यह भी पढ़ेंः चूरु में ट्रक और बोलेरो के बीच हुई खतरनाक टक्कर, हादसे में 5 की हुई मौत; कई घायल

बड़े भाई के सिर पर लाठी से किया वार

गुस्से में कमलेश ने घर के आंगन में रखी लाठी उठाई और अपने बड़े भाई हरीश के सिर पर दे मारी। जिस पर वह बेसुध होकर गिर गया। भाई को मरा समझकर कमलेश फरार हो गया। परिजन हरीश को डूंगरपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छोटे बेटे पर पिता ने दर्ज कराया हत्या का मामला

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल तथा अस्पताल दोनों जगह पहुंची। पिता लालशंकर ने अपने छोटे बेटे कमलेश के खिलाफ बड़े भाई हरीश की हत्या करने का मामला दर्ज कराया। पोस्टमार्टम के बाद हरीश का शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। दोवड़ा थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया की मृतक हरीश के 9 साल का बेटा महेश तथा 14 साल की बेटी गौरी है।

यह भी पढ़ेंः  स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान पिलर गिरा, दो छात्राओं की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।