अजीबोगरीब मामला: युवक काट रहा था बकरा, तभी हुआ कुछ ऐसा की शख्स की चली गई जान; जानें क्या है पूरा मामला
उदयपुर के डूंगरपुर के इलाके में एक युवक मंगलवार शाम बकरा काट रहा था। इसी दौरान उसने बकरे के कलेजे का एक छोटा टुकड़ा खा लिया। कलेजे का वह पीस उसके गले में अटक गया। सांस नहीं आने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी वह बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जागरण संवाददाता, उदयपुर। उदयपुर के डूंगरपुर में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। दोवड़ा थाने के इलाके में बकरे के कलेजे का एक टुकड़ा युवक के गले में अटक जाने से उसकी जान चली गई। दरअसल युवक ने बकरा काटते समय कलेजे का एक कच्चा टुकड़ा ही चबा लिया था। यह टुकड़ा उसके गले में अटक गया और उसकी सांस रुकने लगी। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि हडमतिया गांव निवासी नारायण ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि उसका 44 वर्षीय भाई रूपसी परमार गांव के पास बकरा काटने का काम करता है।
बकरे के कलेजे का एक छोटा टुकड़ा गले में अटकने से हुई मौत
मंगलवार शाम बकरा काट रहा था। इसी दौरान उसने बकरे के कलेजे का एक छोटा टुकड़ा खा लिया। कलेजे का वह पीस उसके गले में अटक गया। सांस नहीं आने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, वह बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दोवड़ा पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को शवगृह में रखवाया। पुलिस और स्वजन की मौजूदगी में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को स्वजन को सुपुर्द किया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।