Move to Jagran APP

क्या है ल्यूकोरिया?

ल्यूकोरिया स्त्रियों की एक आम समस्या है, जो कई स्त्रियों में पीरियड्स से पहले या बाद में एक या दो दिन सामान्य रूप से होती है।

By Edited By: Updated: Wed, 15 Feb 2017 03:23 PM (IST)
Hero Image
ल्यूकोरिया की समस्या में सफेद, पीला, हलका नीला या लाल रंग का चिपचिपा और बदबूदार वजाइनल स्राव होता है। यह स्राव अधिकतर दूधिया सफेद रंग का होता है। इसलिए इसे श्वेत प्रदर नाम दिया गया है। इसकी मात्रा, स्थिति और समयावधि हर स्त्री में अलग-अलग होती है। यह वैसे तो खुद कोई रोग नहीं होता लेकिन कई प्रकार के अन्य रोगों का कारण बन सकता है। यह प्रजनन अंगों में सूजन का कारण भी बन सकता है। -मेरी आयु 29 वर्ष है। मेरा ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव है। मेरी पहली संतान ढाई साल पहले हुई थी और होते ही गुजर गई थी। दूसरी बार आठवें माह में गर्भपात हो गया। इसके बाद फिर गर्भ नहीं ठहरा। क्या इसका मेरा ब्लड ग्रुप से कोई संबंध है? क्या मैं अब दोबारा गर्भधारण कर पाऊंगी? सोनम, लखनऊ आपने यह नहीं बताया कि आपके पति का ब्लड ग्रुप क्या है। अगर शुरू के बच्चे आरएच पॉजिटिव थे तो आपको अवश्य ही एक एंटीबॉडी इंजेक्शन लगा होगा। अगर यह इंजेक्शन पहले लग चुका है तो भविष्य में सफलतापूर्वक गर्भधारण की संभावना अधिक है। आप अपना एक डायरेक्ट कूम्ब्स ब्लड टेस्ट कराएं। अगर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो आप सफलतापूर्वक फिर से प्रेग्नेंसी प्लैन कर सकती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी आपको हिदायत के तौर पर डॉक्टर की राय पर जरूरी टेस्ट कराने पडेंगे। -मैं 27 वर्षीय विवाहित युवती हूं। मेरी शादी को एक साल हो गया है। पिछले कुछ दिनों से मेरा पीरियड लेट है। मैं एक कामकाजी स्त्री हूं और फिलहाल बच्चा नहीं चाहती। मुझे डर लग रहा है कि कहीं मैं गर्भवती तो नहीं हो गई हूं। यदि मैं गर्भवती हूं तो क्या गर्भपात मेरे लिए सही रास्ता होगा? भावना, मेरठ पहले तो आप अपना चेकअप करवा लें। इससे पता चल जाएगा कि आप गर्भवती हैं या नहीं। यदि आप गर्भवती हो गई हों तो गर्भपात न कराएं, क्योंकि यह आपका पहला बच्चा है। ऐसी स्थिति में गर्भपात कराने से आपके ट्यूब में ब्लॉकेज हो सकता है। इसके बाद गर्भधारण में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। अभी आपकी उम्र मां बनने की दृष्टि से सही है। ज्यादा देर करने से कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। -मैं 25 वर्षीय विवाहित स्त्री हूं। पीरियड के वक्त मेरे पेट में असहनीय दर्द होता है। उस दौरान मैं घर के बाहर भी नहीं निकल पाती हूं। मुझे उल्टी आती है और चक्कर भी आता है। क्या इसका कोई इलाज है? दिव्या, झांसी आमतौर पर यह समस्या अधिकतर स्त्रियों को होती है। पीरियड आने के तीन-चार दिन तक इस तरह के लक्षण आम हैं लेकिन यदि आपको असहनीय दर्द होता है तो आप एक बार अपना विस्तृत चेकअप कराने के साथ अल्ट्रासाउंड भी करा लें। आप चाहें तो उन दिनों में पेन किलर भी ले सकती हैं। उनके सेवन से आपको काफी राहत मिलेगी। -मेरी उम्र 26 वर्ष है। मेरी शादी को एक साल हुआ है। लगभग तीन माह से मुझे जल्दी-जल्दी यूरिन के लिए जाना पडता है। संबंध बनाने के बाद अकसर मुझे हलकी ब्लीडिंग होती है, जो एक दिन में ठीक हो जाती है। मुझे दर्द नहीं होता लेकिन कभी-कभी जलन होती है। मुझे डर लग रहा है कि यह कोई गंभीर रोग का लक्षण तो नहीं है। मुझे उचित सलाह दें। रेशम, दिल्ली आपके जो लक्षण हैं, उनसे ऐसा लगता है कि आपको यूटीआई इन्फेक्शन है। हो सकता है कि वजाइना में भी कोई इन्फेक्शन हो लेकिन संभोग के बाद ब्लीडिंग होना अच्छी बात नहीं है। आप तुरंत किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलकर अपना डिटेल इंटर्नल चेकअप कराएं। अपना पेपस्मीयर भी जरूर कराएं और यूरिन का भी रूटीन और यूरिन कल्चर एंड सेंसिटिविटी टेस्ट भी जरूर कराएं। किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ की राय से उचित एंटीबायोटिक का कोर्स कर लें। पानी अधिक से अधिक पिएं और डॉक्टर को दिखाने में जरा भी संकोच न बरतें। -मेरी उम्र 34 वर्ष है। मेरी शादी को 11 साल हो चुके हैं। मेरी सात साल की एक बेटी है। उसके जन्म के दो साल बाद से हम दूसरी संतान चाहते हैं लेकिन पता नहीं क्यों दोबारा गर्भधारण नहींकर पा रही हूं। क्या अब मैं दोबारा कभी मां नहीं बन सकूंगी? इसके लिए मुझे क्या-क्या जांचें करवानी चाहिए? मेरे गर्भधारण की संभावना है या नहीं? मालती, बंदायूं हम लोग पैंतीस साल तक गर्भधारण करने की सलाह देते हैं। आप देर मत करें और जल्दी ही प्रेग्नेंसी प्लैन कर लें। स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलकर कंसीव न कर पाने का कारण जानने की कोशिश करें। अपने पति का सीमेन एनालिसिस कराएं। गर्भधारण न कर पाने का कारण जानने के बाद ही हम सलाह दे सकते हैं कि आपको क्या-क्या जांच करानी होगी। -मैं एक वर्किंग वुमन हूं। साल भर पहले मैंने पीरियड्स रोकने की दवा खा ली थी। उस समय मुझे कहीं जाना था। उसके एक महीने बाद मुझे पीरियड्स में रक्त के साथ कुछ मांस के टुकडे भी आए। उस समय मुझे बहुत कष्ट हुआ। वैसे मुझे मासिक चक्र नियमित रहता है। आगे चलकर इसके कारण कोई दुष्प्रभाव तो नहीं झेलना पडेगा? सुमति, जयपुर आप घबराएं नहीं, आपका पीरियड देर से आया था इसलिए उसमें भारीपन था। इन दवाओं के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। वैसे भी बाद में अगर पीरियड्स रेगुलर हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।