Move to Jagran APP

बड़े काम का पोर्टेबल फर्नीचर

आजकल बड़े शहरों में छोटा घर होना आम बात है। छोटे से घर में फर्नीचर को व्यवस्थित रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता। एक तऱफ कम जगह में घर का सारा सामान रखना होता है, दूसरी तरफ उसे सजाने-संवारने की •िाम्मेदारी भी होती है। ऐसे में मल्टीयू•ा पोर्टेबल फर्नीचर बड़े काम आता है। यह लेटेस्ट फर्नीचर कम खर्च में लोगों की •ारूरतें कैसे पूरी करता है, जानिए सखी के साथ।

By Edited By: Fri, 31 Aug 2012 05:01 PM (IST)
बड़े काम का पोर्टेबल फर्नीचर

आज के समय में अपना घर बनाना आसान नहीं है। जगह की कमी के कारण लोग छोटे से आशियाने में भी रहने को तैयार हैं, लेकिन छोटी सी जगह में घर का सारा सामान सुव्यवस्थित ढंग से रखना बडी समस्या होती है। ऐसे में मल्टीयूज पोर्टेबल फर्नीचर आपके काफी काम आ सकता है। ऐसे फर्नीचर न सिर्फ कम जगह घेरते हैं, बल्कि देखने में भी काफी आकर्षक होते हैं। वजन में हल्के होने की वजह से इन्हें कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है। ऐसे फर्नीचर्स स्टोरेज के लिए भी बिलकुल उपयुक्त हैं। बार-बार इंटीरियर चेंज करने वालों के लिए भी यह अच्छा ऑप्शन है। आप चाहें तो अपनी आवश्यकता के अनुसार इन्हें डिजाइन भी करवा सकती हैं। ये काफी किफायती भी है क्योंकि इससे अलग-अलग फर्नीचर पर होने वाला ख्ार्च बच जाता है। मार्केट में कई तरह के मल्टीयूज पोर्टेबल फर्नीचर्स मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने घर के इंटीरियर में शामिल कर सकती हैं :

कंप्यूटर टेबल कम स्टोरेज

इस टेबल पर कंप्यूटर रखने के अलावा आप तमाम चीजों को स्टोर भी कर सकती हैं। इसका निचला हिस्सा बॉक्स में बंटा होता है, जिनमें कंप्यूटर की सभी एक्ससेरीज रखी जा सकती हैं। कुछ टेबल्स साइज में इतनी कॉम्पैक्ट होती हैं कि इनमें प्रिंटर, सीपीयू, बूफर और स्पीकर्स  एक साथ रखे जा सकते हैं। इस कंप्यूटर टेबल के साइड में एक स्लाइडिंग टेबल भी अटैच होती है, जिसे पढने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कई टेबल्स के साथ अटैच वॉर्डरोब भी होती है, जिसमें सारा स्टडी मटीरियल रखा जाता है।

पोर्टेबल व मल्टीपर्प•ा टेबल

अगर घर में बडी सेंटर टेबल रखने के लिए जगह की कमी हो तो पोर्टेबल कॉफी टेबल एक अच्छा ऑप्शन है। पोर्टेबल होने के कारण इस टेबल को फोल्ड करके साइड में रखा जा सकता है। कुछ टेबल्स ट्रे की शेप में आती हैं, जिन्हें फोल्ड करके ट्रे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मल्टीपर्प•ा वॉल यूनिट

ज्यादा स्टोरेज के लिए वुडन वॉल  यूनिट अच्छा विकल्प है। इनमें डेकोरेटिव आइटम्स  के अलावा आप टी.वी., म्यूजिक सिस्टम, डीवीडी  प्लेयर,  क्रॉकरी  आदि भी रख सकती हैं। बाजार में ऐसी वॉल यूनिट भी उपलब्ध हैं, जिनमें बाहर शेल्फ होती है और अंदर बॉक्स जितनी स्पेस होती है।

लाइटवेट शेल्फ

यह लाइटवेट शेल्फ छोटे-छोटे सामान रखने के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकती है। आप चाहें तो इसे बाथरूम के बाहर लॉन्ड्री का सामान रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एक शेल्फ में कई बॉक्स होते हैं, जिनमें छोटी-छोटी चीजें रखी जा सकती हैं।

स्टोरेज पूफ

यह पूफ आकार में जितना चौडा है, भार में उतना ही हल्का होता है। इसका ऊपरी भाग हटाने पर यह बॉक्स में बदल जाता है। इसमें स्टोरेज के लिए काफी गहरी स्पेस होती है, जिसमें कपडों के अलावा दूसरी चीजें भी रखी जा सकती हैं।

मल्टीयू•ा क्रॉकरी

आजकल पोर्टेबल वुडन  फर्नीचर्स  के साथ क्रॉकरी को भी मल्टीयूज  फर्नीचर की श्रेणी में रखा जाता है। आजकल वॉटर जार लोगों को ख्ाूब  लुभा रहे हैं। अगर आप इस जार को इस्तेमाल नहीं कर रहीं, तो इसे शोपीस की तरह ड्रॉइंग रूम में रख सकती हैं। यह जार पार्टी पर्पज के लिए बिलकुल उपयुक्त हैं। ये दिखने में जितने आकर्षक हैं, उतने ही हल्के भी हैं।

बिग वा•ा

ग्लास से बने ये वाज साइज में बडे हैं और शोपीस के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये लाइटवेटेड वाज क्रिस्टल ग्लास से बने हैं, जिन्हें ड्रॉइंग रूम में रखा जा सकता है। बडा होने के बावजूद आप इन्हें अकेले ही एक जगह से दूसरी जगह रख सकती हैं।

(इंटीरियर डिजाइनर गिनी जैन से बातचीत पर आधारित)