3.51 लाख दीयों से जगमग हुई धर्मनगरी, दिव्य और भव्य नजर आई हरकी पैड़ी

  • Story By: Nitesh Srivastava

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 2024: गंगा दीप महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और तरक्की की कामना की। इस दौरान हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर तीन लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: राज्य स्थापना दिवस पर सोमवार को हरकी पैड़ी समेत 50 गंगा घाटों पर तीन लाख 51 हजार दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल हरकी पैड़ी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में संतों, तीर्थ पुरोहित व श्रद्धालुओं ने दीये जलाए। 

एक साथ लाखों की संख्या में दीये जलने पर पूरी हरकी पैड़ी जगमग हो गई। पूरा क्षेत्र अलौकिक व दिव्य नजर आया। वहीं, शहर के अन्य घाटों पर विभिन्न विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं व आमजन की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत दीप जलाए गए। 


हरकी पैड़ी पर राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य स्थापना एवं रजत जयंती के अवसर पर मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। उन्होंने कहा कि हर दीप अंधकार को दूर कर तरक्की का उजाला जगाएगा। बीते 24 साल में जनता के अटूट प्रेम और आशीर्वाद से राज्य आगे बढ़ा है। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य पर्यटन शिक्षा एवं हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज उत्तराखंड ने कई क्षेत्रों में देश के सर्वोच्च राज्यों में स्थान बनाया है।

मुख्यमंत्री का गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम व महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन करते हुए सीएम धामी ने राज्य की उन्नति की कामना की। इसके बाद हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड, मालवीय दीप घाट सहित सुभाषघाट, गऊ घाट, गोविंदपुरी, प्रेमनगर आश्रम घाट व ज्वालापुर जटवाड़ा पुल समेत 50 गंगा घाटों पर तीन लाख 51 हजार दीये जलाए गए। मुख्यमंत्री धामी ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास में जन-जन की भागीदारी का महत्व दोहराया। कार्यक्रम में हरकी पैड़ी पहुंचे आम श्रद्धालुओं ने भी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 

मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बाल कृष्ण, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, सूचना महानिदेश बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर आदि शामिल रहे।

दीपोत्सव के दौरान दीयों से जगमग हरकी पैड़ी के सामने स्थित वीआईपी घाट व केबल पुल

ड्रोन लाइट शो के दौरान बनाई गई बद्रीनाथ धाम की कलाकृति

ड्रोन लाइट शो के दौरान बनाई गई हरकी पैड़ी की कलाकृति

ड्रोन लाइट शो के दौरान बनाई गई भगवान भोलेनाथ की कलाकृति

ड्रोन लाइट शो के दौरान बनाई गई पीएम मोदी की कलाकृति