History of Imarti: इमरती की तरह घुमावदार है इसका इतिहास, इस मुगल शहजादे की बोरियत मिटाने के लिए हुआ इसका इजाद
भारत अपने खानपान के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां खानेपीने की कई सारी चीजें मिलती हैं। इमरती इन्हीं व्यंजनों में से एक है जिसे कई लोग बड़े चाव से खाते हैं। जलेबी की ही तरह दिखने की वजह से लोग इसे जलेबी की चचेरी बहन कहते हैं।