मसाने की होली: शिव के गणों ने चिता भस्म से खेली होली, गूंजी हर-हर महादेव की बोली
मोक्ष व अध्यात्म की नगरी काशी में राग-विराग का यह दृश्य गुरुवार को दिखा मां सुरसरि के पावन तट पर महाश्मशान मणिकर्णिका में। इस महाआयोजन को देखने पहुंचे थे देश-विदेश के सैलानी, भक्त और काशीवासी।