'दुनिया के लिए AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मेरे लिए...' PM मोदी ने भारत-US के रिश्तों को दिया नया नाम

  • Story By: जागरण न्‍यूज

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एआई का मतलब सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नहीं बल्कि अमेरिका-इंडिया भी है। प्रधानमंत्री ने कहा दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेकिन मैं मानता हूं अमेरिकन-इंडियन, अमेरिका इंडिया एक स्पिरिट हैं।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने आज न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाउ कोलिजीयम में भारतीय समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया। 


उन्होंने कहा, "हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाए हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं फिर भी हम एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं। इस हॉल में कोई तमिल बोलता है कोई तेलुगु कोई मलयालम कोई कन्नड, कोई पंजाबी, कोई मराठी तो कोई गुजराती बोलता है। भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है। वो भाव है भारत माता की जय।

पीएम मोदी ने बताया 'एआई' का अलग मतलब

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एआई का मतलब सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नहीं बल्कि 'अमेरिका-इंडिया' भी है। प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मैं मानता हूं अमेरिकन-इंडियन। अमेरिका इंडिया एक स्पिरिट हैं। यही AI स्पिरिट भारत अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है। मैं भारतीय समुदाय को सैल्यूट करता हूं।

नियति मुझे राजनीति में ले आई: पीएम 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वह भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है। करोड़ों भारतीयों ने अपना जीवन स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया। हम भारत के लिए मर नहीं सके, लेकिन हम देश के लिए जी सकते हैं। आज का भारत बड़े सपने देखता है और उन सपनों का पीछा करता है। 


न्यूयार्क के नसाउ कालेजियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, पहले दिन से ही मेरा दिल और मिशन बहुत स्पष्ट रहा है। मैं अपना जीवन ‘स्वराज’ के लिए नहीं दे सकता था, लेकिन मैंने निर्णय लिया कि अपना जीवन ‘सुराज’ और ‘समृद्ध भारत’ के लिए समर्पित करूंगा। नियति मुझे राजनीति में ले आई। मैंने कभी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था। मैंने अपने तीसरे कार्यकाल में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बहुत महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। भारत आज अवसरों का देश है।

पीएम ने कहा- अब अपना नमस्‍ते ग्‍लोबल हो गया


अब अपना नमस्ते भी बहुराष्ट्रीय हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया। आपका प्यार मेरा सौभाग्य है।

आप देश के राष्ट्रदूत: पीएम मोदी

 भारत में इस साल हुए आम चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस कठिन चुनाव प्रक्रिया, इस लंबी चुनाव प्रणाली से गुजरने के बाद कुछ अभूतपूर्व हुआ। क्या हुआ...अबकी बार मोदी सरकार। 60 वर्षों में पहली बार भारत के लोगों ने एक ऐसा जनादेश दिया है, जिसका बहुत महत्व है। हमें तीन गुना ताकत के साथ आगे बढ़ना है। मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमता और योग्यता को समझा है। मैं इसे तब भी समझता था, जब मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था। मेरे लिए आप सभी भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। इसलिए मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं। मोदी बोले-बाइडन के आतिथ्य ने मेरे दिल को छू लिया। 

 न्यूयार्क के यूनियनडेल स्थित नसाउ कालेजियम में पीएम मोदी का सवागत करने वाले भारतीय म्‍यूजिशियन को गले लगाया।