Apara Ekadashi 2024: अपरा एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते
सनातन धर्म में एकादशी को विशेष महत्व दिया गया है। हर माह में दो बार एकादशी का व्रत किया जाता है एक बार कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान विष्णु की आराधना करने से साधक को जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में चलिए पढ़ते हैं एकादशी के मंत्र।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष पर आने वाली एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में यह व्रत विशेष महत्व रखता है, इस तिथि पर भगवान विष्णु की उपासना की जाती है।
माना जाता है कि श्रद्धापूर्वक एकादशी का व्रत करने से साधक के जीवन में आ रहे सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। ऐसे में आप एकादशी (Apara Ekadashi) के शुभ अवसर पर इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं, इससे साधक को भगवान विष्णु की असीम कृपा की प्राप्ति हो सकती है।
अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्त (Apara Ekadashi Shubh Muhurat)
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 02 जून को प्रातः 03 बजकर 34 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इस तिथि का समापन 03 जून को मध्य रात्रि 01 बजकर 11 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, अपरा एकादशी का व्रत 02 जून, रविवार के दिन किया जाएगा।धन-समृद्धि मंत्र
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।
विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥