Sawan Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, पुत्र रत्न की होगी प्राप्ति
भविष्य पुराण में वर्णित है कि सावन माह की पुत्रदा एकादशी व्रत (Putrada Ekadashi Importance) करने से निसंतान दंपतियों को पुत्र की प्राप्ति होती है। वहीं सामान्य जन की सभी मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूर्ण होती हैं। इस शुभ अवसर पर साधक भक्ति भाव से जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना करते हैं। साथ ही एकादशी का व्रत रखते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 12 Aug 2024 02:05 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shravana Putrada Ekadashi 2024: सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से निसंतान दंपतियों एवं नवविवाहित साधकों को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। वहीं, सामान्य साधक को मृत्यु लोक में श्रीहरि की कृपा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अतः एकादशी तिथि पर साधक श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु की पूजा (Sawan Putrada Ekadashi Puja Vidhi) करते हैं। अगर आप भी पुत्र रत्न का सुख प्राप्त करना चाहते हैं, तो पुत्रदा एकादशी पर विधि-विधान से भगवान श्रीहरि विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इन शक्तिशाली मंत्रों (Sawan Putrada Ekadashi Mantras) का जप करें। इन मंत्रों के जप से पुत्र रत्न की शीघ्र प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: परिश्रम का मिलेगा फल लेकिन मायावी ग्रह से रहना होगा सावधान, जानें कैसा बीतेगा 4 और 6 मूलांक का अगस्त महीना
संतान प्राप्ति मंत्र
1. अस्य गोपाल मंत्रस्य, नारद ऋषि:अनुष्टुप छंद:, कृष्णो देवता, मम पुत्र कामनार्थ जपे विनियोग:।2.ऊँ कृष्णाय विद्महे दामोदरायधीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।3. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेवजगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः ।।4. ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै।
5. क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः।6. ओम बाल शिवाय विदमहे कालिपुत्राय धीमहि तन्नो बटुक प्रचोदयात्।।7. प्रेम मगन कौशल्या निसिदिन जात न जान। सुत सनेह बस माता बाल चरित कर गान।।8. ॐ क्लीं गोपालवेषधराय वासुदेवाय हुं फट स्वाहा ।।9. ॐ नमो भगवते जगत्प्रसूतये नमः ।।10. शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशंविश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम् ।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यंवन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम्॥यं ब्रह्मा वरुणैन्द्रु रुद्रमरुत: स्तुन्वानि दिव्यै स्तवैवेदे:।सांग पदक्रमोपनिषदै गार्यन्ति यं सामगा:।ध्यानावस्थित तद्गतेन मनसा पश्यति यं योगिनोयस्यातं न विदु: सुरासुरगणा दैवाय तस्मै नम:॥यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर करें संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ, घर गूंजेगी किलकारी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।