Ekadashi in October 2024: अक्टूबर में कब है पापांकुशा और रमा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त
सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। साल में 24 एकादशियां पड़ती हैं। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर व्रत किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को सच्चे मन से करने से जातक को सभी पापों और समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं अक्टूबर माह के एकादशी (Ekadashi in October 2024)के बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मत है कि इस दिन विधिपूर्वक श्रीहरि की उपासना करने से जातक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जगत के पालनहार की कृपा से जीवन में खुशियों का आगमन होता है। इसके अलावा सभी पापों से मुक्ति मिलती है। अब अक्टूबर के महीने की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं इस माह में पड़ने वाली एकादशी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
पापांकुशा एकादशी शुभ मुहूर्त (Papankusha Ekadashi Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 13 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 14 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में 13 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी मनाई जाएगी। वहीं, वैष्णव समाज के अनुयायी 14 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी मनाएंगे।
यह भी पढ़ें: Ashwin Month 2024: आश्विन माह के इन उपायों से जीवन के दुखों को करें दूर, प्राप्त होगी मां दुर्गा की कृपा
कब करें पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण (Papankusha Ekadashi Vrat Paran Time)
एकादशी व्रत का पारण अगले दिन किया जाता है। ऐसे में पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण 14 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट के मध्य कर सकते हैं।रमा एकादशी शुभ मुहूर्त (Rama Ekadashi Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 27 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 23 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 28 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 50 मिनट पर होगा। वैष्णव समाज के अनुयायी 28 अक्टूबर को रमा एकादशी पर व्रत रख भगवान विष्णु की पूजा-उपासना करेंगे। साधक स्थानीय पंचांग द्वारा निर्धारित डेट पर रमा एकादशी का व्रत रख सकते हैं।