Kamada Ekadashi 2024: इस साल कब है कामदा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त एवं पारण का समय
इस दिन भगवान विष्णु संग माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त एकादशी व्रत रखा जाता है। कामदा एकादशी व्रत करने से साधक को सौ यज्ञों तुल्य फल प्राप्त होता है। साथ ही ब्रह्म वध दोष से भी मुक्ति मिलती है। इसके अलावा व्यक्ति द्वारा किए सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। अतः साधक कामदा एकादशी पर आराध्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Wed, 03 Apr 2024 05:52 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Kamada Ekadashi 2024: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी मनाई जाती है। तदनुसार, इस साल 19 अप्रैल को कामदा एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु संग माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त एकादशी व्रत रखा जाता है। धार्मिक मत है कि कामदा एकादशी व्रत करने से साधक को सौ यज्ञों तुल्य फल प्राप्त होता है। साथ ही ब्रह्म वध दोष से भी मुक्ति मिलती है। इसके अलावा, व्यक्ति द्वारा किए सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। अतः साधक कामदा एकादशी पर आराध्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। आइए, कामदा एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि जानते हैं-
यह भी पढ़ें: कब है राम नवमी? जानें- शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं महत्व
शुभ मुहूर्त
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 19 अप्रैल को संध्याकाल 08 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि मान होने के चलते 19 अप्रैल को कामदा एकादशी मनाई जाएगी।पारण का समय
साधक 20 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 50 मिनट से लेकर 08 बजकर 26 मिनट के मध्य व्रत खोल सकते हैं। इस समय में स्नान-ध्यान कर भगवान विष्णु की पूजा करें। इसके पश्चात ब्राह्मणों को दान देकर पारण करें।
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय - सुबह 05 बजकर 51 मिनट परसूर्यास्त - शाम 06 बजकर 49 मिनट परचन्द्रोदय- दोपहर 02 बजकर 54 मिनट परचंद्रास्त- देर रात 03 बजकर 57 मिनट पर