Margashirsha Ekadashi 2024 Date: मार्गशीर्ष माह में कब है उत्पन्ना और मोक्षदा एकदशी, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना करने का विधान है। इस दिन विधिपूर्वक व्रत और पूजा-अर्चना करने से जातक को सभी पापों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Ekadashi 2024 Date) में पड़ने वाली एकादशी के बारे में।
धर्म डेक्स, नई दिल्ली। सनातन धर्म में सभी माह को महत्वपूर्ण माना गया है। अब जल्द ही मार्गशीर्ष माह शुरू होने वाला है। पंचांग के अनुसार, इस बार मार्गशीर्ष माह की शुरुआत 16 नवंबर से होगी। वहीं, इसका समापन 15 दिसंबर को होगा। ये हिंदू पंचांग का नौवां महीना है। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व मनाए जाते हैं। साथ ही इस माह में 2 एकादशी का व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी के दिन सच्चे मन से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से दुख-दर्द से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आइए इस आर्टिकल में हम आपके बताएंगे कि मार्गशीर्ष (Margashirsha Ekadashi 2024) में माह में पड़ने वाली एकादशी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
मार्गशीर्ष माह में कौन-कौन सी एकादशी है?
मार्गशीर्ष माह भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। इस माह में कृष्ण में पक्ष में उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi 2024) और शुक्ल पक्ष में मोक्षदा एकादशी (Kab Hai Mokshada Ekadashi 2024) का व्रत किया जाता है।
उत्पन्ना एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Utpanna Ekadashi 2024 Date and Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 26 नवंबर को देर रात 01 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 27 नवंबर को देर रात 03 बजकर 47 मिनट पर होगा। ऐसे में 26 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी (Kab Hai Utpanna Ekadashi 2024) व्रत किया जाएगा। वहीं, उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि पर यानी 27 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 12 मिनट से लेकर 03 बजकर 18 मिनट के मध्य कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: November Ekadashi 2024 Date: नवंबर माह में कब-कब मनाई जाएगी एकादशी? नोट करें डेट एवं पूजन विधि