Move to Jagran APP

Rama Ekadashi के दिन इन गलतियों से जीवन में आएंगी कई परेशानियां, जानें क्या करें और क्या न करें?

हर साल कार्तिक माह में दिवाली से पहले रमा एकादशी मनाई जाती है। इस दिन जीवन के दुखों को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है। पंचांग के अनुसार रमा एकादशी व्रत 28 अक्टूबर ( Rama Ekadashi 2024 Date) को किया जाएगा। इस दिन व्रत के नियम का पालन करना चाहिए। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और शुभ फल की प्राप्ति होती है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 22 Oct 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
Lord Vishnu: एकादशी तिथि विष्णु जी को समर्पित है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। इस शुभ अवसर पर जातक श्री हरि की विशेष उपासना करते हैं। साथ ही कीर्तन-भजन कर दिनभर प्रभु की शरण में रहते हैं। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। ऐसा माना जाता है कि इस तिथि पर कुछ गलतियों को करने साधक को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं। ऐसे में आइए इस जानते हैं कि रमा एकादशी (Rama Ekadashi 2024 Vrat Niyam) के दिन क्या करें और क्या न करें?

रमा एकादशी के दिन क्या करें (What to do on the day of Rama Ekadashi)

  • एकादशी व्रत सच्चे मन से करना चाहिए।
  • श्रद्धा अनुसार विशेष चीजों का दान करना उत्तम माना जाता है।
  • भगवान विष्णु को फल और मिठाई समेत प्रिय भोग अर्पित करने चाहिए।
  • प्रभु के भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें।
  • व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी तिथि में करना चाहिए।
  • भजन-कीर्तन करना चाहिए।
  • तुलसी माता की पूजा करें।
  • मंदिर की विशेष सफाई करें।

यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2024: रमा एकादशी के दिन करें ये दान, धन-धान्य से भर जाएगा घर

रमा एकादशी के दिन क्या न करें (What not to do on the day of Rama Ekadashi)

  • रमा एकादशी के दिन चावल का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
  • इसके अलावा तामसिक चीजों के सेवन से दूर रहना चाहिए।
  • किसी से वाद विवाद न करें।
  • सुबह की पूजा के बाद दिन में सोना वर्जित है।
  • बड़े बुर्जुगों और महिलाओं का अपमान न करें।
  • धन की बर्बादी करने से बचना चाहिए।
  • पशु-पक्षी को परेशान नहीं करना चाहिए।
  • एकादशी के दिन तुलसी दल तोड़ना वर्जित है।
  • घर और मंदिर को गंदा न रखें।

रमा एकादशी 2024 डेट और टाइम (Rama Ekadashi 2024 Date and Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रमा एकादशी व्रत किया जाता है। इस तिथि की शुरुआत 27 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 23 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 28 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में 27 अक्टूबर को रमा एकादशी व्रत किया जाएगा। एकादशी व्रत पारण करने का मुहूर्त इस प्रकार है-

रमा एकादशी व्रत का पारण 28 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 31 मिनट से लेकर 08 बजकर 44 मिनट तक है।

यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2024: रमा एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, धन में होगी बरकत

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।