Rangbhari Ekadashi 2024: रंगभरी एकादशी के दिन करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, दांपत्य जीवन में मिलेगा लाभ
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2024) और आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह एकादशी 20 मार्च को है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के संग भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-व्रत करने से इंसान को शुभ फल की प्राप्ति होती है।
धर्म डेस्क,नई दिल्ली। Rangbhari Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का अधिक महत्व है। हर माह में दो एकादशी तिथि होती है। एक कृष्ण पक्ष में दूसरी शुक्ल पक्ष में। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रंगभरी एकादशी और आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह एकादशी 20 मार्च को है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के संग भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-व्रत करने से इंसान को शुभ फल की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती काशी गए थे। इसलिए इस एकादशी को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। शास्त्रों में रंगभरी एकादशी के दिन किए जाने वाले तुलसी के उपायों के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं इन चमत्कारी उपायों के बारे में।
यह भी पढ़ें: Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी के महात्म्य से दुराचारी को भी मिला राजा का जन्म, यहां पढ़िए व्रत कथा
करें ये उपाय
- अगर आप सुखी वैवाहिक जीवन चाहते हैं, तो रंगभरी एकादशी के दिन शादीशुदा जोड़े तुलसी के पौधे में कलावा बांधें और सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करें। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को तुलसी मां और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।
- इसके अलावा रंगभरी एकादशी के अवसर पर तुलसी के पौधे को सुहाग की साम्रगी और लाल चुनरी अर्पित करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन में लाभ प्राप्त होता है।
- रंगभरी एकादशी के दिन पूजा के दौरान तुलसी ध्यान मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिल सकता है।
मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते ।।रंगभरी एकादशी शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार, रंगभरी एकादशी तिथि की शुरुआत 20 मार्च को रात 12 बजकर 21 मिनट से होगी और इसका समापन 21 मार्च को सुबह 02 बजकर 22 मिनट पर होगा। ऐसे में रंगभरी एकादशी व्रत 20 मार्च को किया जाएगा।यह भी पढ़ें: Rangbhari Ekadashi 2024 Date: 20 या 21 मार्च, कब है रंगभरी एकादशी? एक क्लिक में दूर करें कन्फ्यूजन
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।