Utpanna Ekadashi 2024 Daan: उत्पन्ना एकादशी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, धन लाभ के बनेंगे योग
मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह तिथि एकादशी व्रत की शुरुआत करने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी पर भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से जातक का जीवन खुशहाल होता है। साथ ही दान (Utpanna Ekadashi 2024) करने से आर्थिक समस्या दूर होती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। प्रत्येक महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर व्रत करने का विधान है। साथ ही भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि एकादशी तिथि पर उपासना करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार 26 नवंबर (Kab Hai Utpanna Ekadashi 2024) को उत्पन्ना एकादशी है। अगर आप जीवन के दुख और संकट से छुटकारा और धन में वृद्धि चाहते हैं, तो उत्पन्ना एकादशी के दिन राशि अनुसार दान (Ekadashi Par Kya daan Karna Chahiye) अवश्य करें। धार्मिक मत है कि एकादशी पर दान (Utpanna Ekadashi 2024 Daan List) करने से सदैव धन और अन्न के भंडार भरे रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी पर इस चालीसा के पाठ से मिलेगी पापों से मुक्ति, प्रसन्न होंगे श्रीहरि
राशि अनुसार करें दान
- मेष राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर भगवान विष्णु की कृपा-दृष्टि पाने के लिए लाल मिठाई और मसूर दाल का दान करें। इससे पूजा सफल होगी।
- वृषभ राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी के दिन दूध, दही, चावल और चीनी का दान करें। इससे सुख-शांति की प्राप्ति होगी।
- मिथुन राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी के दिन हरी सब्जियों का दान करें। इसका दान करने विष्णु जी प्रसन्न होंगे।
- कर्क राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर सफेद रंग के वस्त्र का दान करें। इससे बिगड़े काम पूरे होंगे।
- सिंह राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर गेहूं, मूंग दाल, गुड़ और मूंगफली का दान करें। इससे सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
- कन्या राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर महिलाओं को हरे रंग की साड़ी दान करें। इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा।
- तुला राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर चावल, चीनी और दूध का दान करें। इससे जगत के पालनहार नारायण की कृपा प्राप्त होगी।
- वृश्चिक राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर भगवान नारायण को प्रसन्न करने के लिए गुड़, चिक्की और लाल वस्त्र का दान करें।
- धनु राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए केसर युक्त दूध राहगीरों को पिलाएं।
- मकर राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर धन का दान करें। इससे धन लाभ के योग बनेंगे।
- कुंभ राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गर्म कपड़ों का दान करें। आप कंबल, स्वेटर और चादर का दान कर सकते हैं।
- मीन राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर पीले रंग के वस्त्र, केला, केसर, चने की दाल आदि चीजों का दान करें।
यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी पर दुर्लभ 'आयुष्मान' योग समेत बन रहे हैं ये 6 मंगलकारी संयोग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।