Chandra Gochar 2023: अनंत चतुर्दशी के दिन मीन राशि में गोचर करेंगे चंद्र देव, इन 3 राशियों को प्राप्त होगा लाभ
Anant Chaturdashi 2023 कुंडली में चंद्रमा मजबूत रहने से जातक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। माता जी की सेहत अच्छी रहती है। वहीं कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने पर मानसिक तनाव की समस्या होती है। जातक मानसिक रूप से बेचैन रहता है। कई बार फैसले लेने में असमर्थ रहता है। अतः ज्योतिष चंद्रमा मजबूत करने की सलाह देते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 26 Sep 2023 05:38 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Anant Chaturdashi 2023: ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव को सोम भी कहा जाता है। कुंडली में चंद्रमा मजबूत रहने से जातक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। माता जी की सेहत अच्छी रहती है। वहीं, कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने पर मानसिक तनाव की समस्या होती है। जातक मानसिक रूप से बेचैन रहता है। कई बार फैसले लेने में असमर्थ रहता है। अतः ज्योतिष चंद्रमा मजबूत करने की सलाह देते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो चंद्रमा सवा दो दिनों के लिए किसी एक राशि में गोचर करते हैं। इसके पश्चात, चंद्र देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन चंद्रमा अपनी राशि बदल रहे हैं। इससे सभी राशियों पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इनमें 3 राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2023: पितृ दोष को दूर करने के लिए रोजाना करें इस स्तोत्र का पाठ, चंद दिनों में बदल जाएगी किस्मत
कब है अनंत चतुर्दशी ?
हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इस वर्ष 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। इस दिन गणेश विसर्जन भी किया जाता है। अतः यह दिन बेहद शुभ होता है। इस दिन सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
चंद्रमा राशि परिवर्तन
ज्योतिष पंचांग के अनुसार, चंद्र देव 28 सितंबर को संध्याकाल 08 बजकर 27 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में सवा दो दिनों तक चंद्र देव गोचर करेंगे। इसके पश्चात, मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे।मीन राशि
मीन राशि के जातकों को चंद्र देव के गोचर से सभी बिगड़े काम बन जाएंगे। चंद्र देव की कृपा से मानसिक तनाव से भी निजात मिलेगी। माता जी की सेहत अच्छी रहेगी। अविवाहित जातकों के लिए रिश्ते की बातचीत हो सकती है। प्रेमी अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कह सकते हैं। घर में खुशी का माहौल रहेगा।