Grah Gochar 2024 June: ये 4 ग्रह जून महीने में करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
ग्रहों के सेनापति मंगल देव 01 जून को दोपहर 03 बजकर 36 मिनट पर स्वराशि मेष में गोचर करेंगे। इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं और आराध्य हनुमान जी हैं। इस दौरान 19 जून को भरणी और 07 जुलाई को कृतिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसके बाद 12 जुलाई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस राशि के जातकों को मंगल देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 27 May 2024 03:52 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Grah Gochar June 2024: ज्योतिषीय गणना के अनुसार जून महीने में 04 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ने वाला है। इन 04 ग्रहों के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होने वाला है। इसके अलावा, कई अन्य राशि के जातकों को भी शुभ फल प्राप्त होगा। आइए, जून महीने में होने वाले ग्रह राशि परिवर्तन के बारे सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें: कब और कैसे हुई धन की देवी की उत्पत्ति? जानें इससे जुड़ी कथा एवं महत्व
मंगल गोचर 2024
ग्रहों के सेनापति मंगल देव 01 जून को दोपहर 03 बजकर 36 मिनट पर स्वराशि मेष में गोचर करेंगे। इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं और आराध्य हनुमान जी हैं। इस दौरान 19 जून को भरणी और 07 जुलाई को कृतिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसके बाद 12 जुलाई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे।
बुध गोचर 2024
ग्रहों के राजकुमार बुध देव 31 मई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान 05 जून को रोहिणी नक्षत्र और 11 जून को मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। बुध देव 14 जून को मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इस काल के अंतर्गत 17 जून को आर्द्रा और 24 जून को पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसके बाद 29 जून को कर्क राशि में गोचर करेंगे।सूर्य राशि परिवर्तन 2024
वर्तमान समय में सूर्य देव वृषभ राशि में विराजमान हैं। आत्मा के कारक सूर्य देव 15 जून को मिथनु राशि में गोचर करेंगे। 15 जून को सूर्य देव देर रात 12 बजकर 37 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान 21 जून को आर्द्रा और 05 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।