Move to Jagran APP

Lal Kitab ke Upay: नहीं हो रहा जीवन की परेशानियों का समाधान, तो एक बार जरूर करें लाल किताब के ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली लाल किताब में कई उपाए बताए गए हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति पैसों की समस्या या फिर किसी अन्य समस्या से परेशान है तो आपके लिए लाल किताब में सुझाए गए ये टोटके काम आ सकते हैं। इन उपायों को करने से व्यक्ति को धन से लेकर पितृदोष से भी छुटकारा मिल सकता है।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Thu, 13 Jun 2024 06:42 PM (IST)
Hero Image
Lal Kitab ke Upay जरूर करें लाल किताब के ये उपाय।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मौलिक सिद्धांतो पर आधारित लाल किताब में बताए गए उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। ऐसे में यदि आपके जीवन में कोई-न-कोई समस्या बनी रहती है, तो इससे निजात पाने के लिए भी आप लाल किताब में बताए गए उपायों का सहारा ले सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपाय।

आर्थिक संकट होंगे दूर

लाल किताब में बताए गए टोटके के अनुसार, रोजाना गाय, कौवे, पक्षियों, चीटियों, कुत्ते और मछलियों के लिए भोजन का प्रबंध करना चाहिए। इस उपाय को करने से धन की समस्या के साथ-साथ पितृदोष से भी मुक्ति मिल सकती है। वहीं अगर आप घर की उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में एक्वेरियम रखते हैं, तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

शनिवार को करें ये काम

यदि कोई व्यक्ति शनि देव के दिन यानी शनिवार को जूते दान करता है, तो इससे उसके भाग्य में वृद्धि होती है। ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जातक के कामकाज में आ रही बाधा दूर होती है। इसके साथ ही शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाना भी लाभदायक माना जाता है।

यह भी पढ़ें - Astro Tips for Money: नहीं मिल रहा अटका हुआ धन, तो आज ही करें ये ज्योतिषीय उपाय

समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

यदि आपके जीवन में कोई-न-कोई समस्या बनी रहती है, तो इसके लिए लाल किताब में बताया गया ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें चंदन मिलाएं। अब रात को सोते समय इस लोटे को अपने सिरहाने पर रख ले। उसके बाद सुबह होते ही इस जल को तुलसी के पौधे में अर्पित कर दें। इस उपाय को लगातार करने से आपके जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।