Lal Kitab: करियर में बार-बार देखना पड़ रहा है हार का मुंह, तो तरक्की पाने के लिए आजमाएं लाल किताब के उपाय
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार लाल किताब में धन की कमी से लेकर कारोबार में हानि तक व्यक्ति की कई समस्याओं का निवारण मिल सकता है। ऐसे में हम आपको लाल किताब में वर्णित कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने से आपके लिए तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं। आइए पढ़ते हैं लाल किताब के कुछ आसान उपाय।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Lal Kitab Upay in Hindi: कई लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी करियर या कारोबार में हार का मुंह देखना पड़ता है। ऐसे में आप लाल किताब में बताए गए कुछ उपाय आजमाकर जीवन में लाभ देख सकते हैं। लाल किताब असल में वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मौलिक सिद्धांतों पर आधारित पुस्तक है, जिसमें व्यक्ति को जीवन की कई समस्याओं का समाधान मिल सकता है।
खुलेंगे तरक्की के रास्ते
यदि काफी प्रयास के बाद भी आपको व्यापार और करियर में तरक्की नहीं मिल रही हो, तो इसके लिए आप लाल किताब का ये उपाय आजमा सकते हैं। इसके लिए गाय को प्रतिदिन रोटी खिलाएं। साथ ही चीटियों को शक्कर और पक्षियों को दाना भी डालें। ऐसा करने से आपको अपने करियर और कारोबार में तरक्की देखने को मिल सकती है।
बनेंगे धन लाभ के योग
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए ये उपाय कर सकते हैं। लाल किताब के अनुसार, 21 शुक्रवार तक महालक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें केसर युक्त खीर व मिश्री का भोग लगाएं। अब इस प्रसाद को पांच कन्याओं को बांट दें। इसके बाद सबसे पहले अपने घर में सबसे बड़ी महिला को प्रसाद दें और उसके बाद अन्य सदस्यों में प्रसाद को बांटें। ऐसा करने से व्यक्ति के लिए धन लाभ के योग बनने लगते हैं।यह भी पढ़ें- Lal Kitab ke Upay: लाल किताब के इन उपायों से मनचाही इच्छा पूरी होगी, धन का मिलेगा लाभ
समस्याओं का होगा समाधान
अगर आपके कार्य में रुकावट आ रही हैं, तो इसके लिए तांबे के लोटे में जल भरें और उसे अपने सिरहाने रखकर सोएं। अगले दिन सुबह उठकर इस पानी को घर के बाहर किसी वृक्ष पर डाल दें। ऐसा आपको लगातार 43 दिनों तक करना है। इससे जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती हैं और व्यक्ति के सभी काम बनने लगते हैं।डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'