Lal Kitab Tips: जीवन की मुश्किलें नहीं हो रही समाप्त, तो करें लाल किताब के ये अचूक उपाय
Lal Kitab Upay लाल किताब में जीवन की मुश्किलों को दूर करने के लिए काफी उपाय बताए गए हैं। कहा जाता है कि इसके उपाय बहुत ही असरदार होते हैं। यही वजह है कि लोग इसमें दी गई बातों पर काफी ज्यादा यकीन करते हैं। ऐसे में आज हम इस अद्भुत किताब के कुछ जबरदस्त उपाय आपके साथ साझा करेंगे जिनका असर आपको तुरंत देखने को मिलेगा।
By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Thu, 21 Dec 2023 02:13 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Lal Kitab Tips: लाल किताब एक ऐसी ज्योतिष किताब है, जिसमें जीवन की कई मुश्किलों से जुड़े उपाय बताए गए हैं। ऐसा कहा जाता है कि इसके टोटके बहुत ही चमत्कारी और असरदार होते हैं। यही कारण है कि लोग इसमें दी गई बातों पर काफी ज्यादा यकीन करते हैं।
ऐसे में आज हम इस अद्भुत किताब के कुछ जबरदस्त उपाय आपके साथ साझा करेंगे, जिनका असर आपको तुरंत देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं -
लाल किताब के शानदार उपाय
- यदि आप या फिर आपके घर का कोई सदस्य चिड़चिड़ेपन से परेशान हैं, तो सरसों और लाल मिर्ची को लेकर खुद के चारों ओर 7 बार घुमाएं। उसके बाद इसे घर से दूर जाकर जला दें। इस उपाय से उस व्यक्ति की सभी नकारात्मकता दूर हो जाएगी।
- सुबह उठकर स्नान करें और विधि अनुसार पूजा करें। आरती करते समय दीपक में दो लौंग डालें, फिर इसे पूरे घर में दिखाएं। ऐसा करने से घर की सभी बाधाएं समाप्त हो जाएंगी। साथ ही जीवन में सकारात्मकता का संचार होगा।
- घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें। साथ ही प्रतिदिन उनके चरण स्पर्श करें। ऐसा करने से करियर और कार्यक्षेत्र में जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा। साथ ही ईश्वर की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी।
- हिंदू धर्म में गाय की सेवा करना बेहद ही शुभ माना गया है, जो जातक प्रतिदिन गाय को गुड़-रोटी खिलाते हैं, उनके घर में सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना कभी नहीं करना पड़ता है।
- लाल किताब के अनुसार, सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाएं और शिवलिंग पर दूध और पानी का मिश्रण चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें। इस उपाय से मनचाही इच्छा पूरी होती है।
यह भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2023: इस समय किया जाएगा मोक्षदा एकादशी का पारण, जानें पारण का सही नियम
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।