Akshaya Navami 2023: अक्षय नवमी पर जरूर करें विष्णु चालीसा का पाठ और आरती, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति
अक्षय नवमी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही आंवले पेड़ के नीचे भोजन बनाकर भगवान को अर्पित किया जाता है। तत्पश्चात भोजन ग्रहण किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन आंवला पेड़ की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है। अत आज पूजा के समय विष्णु चालीसा का पाठ और आरती अवश्य करें।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 21 Nov 2023 07:00 AM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Akshaya Navami 2023: आज अक्षय नवमी है। यह पर्व हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। अक्षय नवमी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही आंवला पेड़ के नीचे भोजन बनाकर भगवान को अर्पित किया जाता है। तत्पश्चात, भोजन ग्रहण किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन आंवला पेड़ की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। अगर आप भी जीवन में व्याप्त दुख और संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो आज विधि-विधान से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय विष्णु चालीसा का पाठ और आरती अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: देवी-देवताओं को भोग लगाते समय इन नियमों का रखें ध्यान, इस मंत्र से होगा लाभ
विष्णु चालीसा
दोहाविष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।
कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय ॥चौपाईनमो विष्णु भगवान खरारी,कष्ट नशावन अखिल बिहारी।प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी,त्रिभुवन फैल रही उजियारी ॥सुन्दर रूप मनोहर सूरत,सरल स्वभाव मोहनी मूरत ।तन पर पीताम्बर अति सोहत,
बैजन्ती माला मन मोहत ॥शंख चक्र कर गदा बिराजे,देखत दैत्य असुर दल भाजे ।सत्य धर्म मद लोभ न गाजे,काम क्रोध मद लोभ न छाजे ॥सन्तभक्त सज्जन मनरंजन,दनुज असुर दुष्टन दल गंजन।सुख उपजाय कष्ट सब भंजन,दोष मिटाय करत जन सज्जन ॥पाप काट भव सिन्धु उतारण,कष्ट नाशकर भक्त उबारण।करत अनेक रूप प्रभु धारण,केवल आप भक्ति के कारण ॥
धरणि धेनु बन तुमहिं पुकारा,तब तुम रूप राम का धारा।भार उतार असुर दल मारा,रावण आदिक को संहारा ॥आप वाराह रूप बनाया,हरण्याक्ष को मार गिराया।धर मत्स्य तन सिन्धु बनाया,चौदह रतनन को निकलाया ॥अमिलख असुरन द्वन्द मचाया,रूप मोहनी आप दिखाया ।देवन को अमृत पान कराया,असुरन को छवि से बहलाया ॥कूर्म रूप धर सिन्धु मझाया,
मन्द्राचल गिरि तुरत उठाया ।शंकर का तुम फन्द छुड़ाया,भस्मासुर को रूप दिखाया ॥वेदन को जब असुर डुबाया,कर प्रबन्ध उन्हें ढुढवाया ।मोहित बनकर खलहि नचाया,उसही कर से भस्म कराया ॥असुर जलन्धर अति बलदाई,शंकर से उन कीन्ह लडाई ।हार पार शिव सकल बनाई,कीन सती से छल खल जाई ॥सुमिरन कीन तुम्हें शिवरानी,बतलाई सब विपत कहानी ।
तब तुम बने मुनीश्वर ज्ञानी,वृन्दा की सब सुरति भुलानी ॥देखत तीन दनुज शैतानी,वृन्दा आय तुम्हें लपटानी ।हो स्पर्श धर्म क्षति मानी,हना असुर उर शिव शैतानी ॥तुमने ध्रुव प्रहलाद उबारे,हिरणाकुश आदिक खल मारे ।गणिका और अजामिल तारे,बहुत भक्त भव सिन्धु उतारे ॥हरहु सकल संताप हमारे,कृपा करहु हरि सिरजन हारे ।देखहुं मैं निज दरश तुम्हारे,
दीन बन्धु भक्तन हितकारे ॥चहत आपका सेवक दर्शन,करहु दया अपनी मधुसूदन ।जानूं नहीं योग्य जब पूजन,होय यज्ञ स्तुति अनुमोदन ॥शीलदया सन्तोष सुलक्षण,विदित नहीं व्रतबोध विलक्षण ।करहुं आपका किस विधि पूजन,कुमति विलोक होत दुख भीषण ॥करहुं प्रणाम कौन विधिसुमिरण,कौन भांति मैं करहु समर्पण ।सुर मुनि करत सदा सेवकाईहर्षित रहत परम गति पाई ॥
दीन दुखिन पर सदा सहाई,निज जन जान लेव अपनाई ।पाप दोष संताप नशाओ,भव बन्धन से मुक्त कराओ ॥सुत सम्पति दे सुख उपजाओ,निज चरनन का दास बनाओ ।निगम सदा ये विनय सुनावै,पढ़ै सुनै सो जन सुख पावै ॥यह भी पढ़ें : कुंडली में चंद्रमा मजबूत करने के लिए आज करें ये उपाय, मानसिक तनाव से भी मिलेगी निजात
भगवान विष्णु की आरती
ओम जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ओम जय जगदीश हरे...मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ओम जय जगदीश हरे...तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी।पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ओम जय जगदीश हरे...तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ओम जय जगदीश हरे...तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ओम जय जगदीश हरे...दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ओम जय जगदीश हरे...विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ओम जय जगदीश हरे...तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ओम जय जगदीश हरे...जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ओम जय जगदीश हरे...डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेंगी।