Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Akshaya Tritiya 2023: इस साल अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई 'महायोग', जानिए तिथि और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2023 अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जानते हैं। हिंदू धर्म में इस दिन को अत्यधिक शुभ माना जाता है। बुधवार के साथ रोहिणी नक्षत्र के दिन पड़ने के कारण अक्षय तृतीया बहुत शुभ मानी जाती है। जानिए अक्षत तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त और महत्व।

By Shivani SinghEdited By: Shivani SinghUpdated: Wed, 18 Jan 2023 12:36 PM (IST)
Hero Image
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया की तिथि और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली, Akshaya Tritiya 2023: पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने का विधान है। इसके साथ ही इस दिन सोने, चांदी आदि खरीदना शुभ माना जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया पर काफी शुभ योग बन रहा है। जानिए अक्षय तृतीया की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व।

अक्षय तृतीया 2023 तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल, शनिवार को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है, जो 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी।

अक्षय तृतीया 2023 शुभ मुहूर्त

पूजा का शुभ मुहूर्त- 22 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक

अक्षय तृतीया 2023 पर बन रहे हैं 6 महायोग

आयुष्मान योग- सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक

सौभाग्य योग- 22 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 25 मिनट से 23 अप्रैल से सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक

त्रिपुष्कर योग - सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक

रवि योग- रात में 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल 05 बजकर 48 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग- रात 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट।

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय

22 अप्रैल 2023- सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 48 मिनट पर

23 अप्रैल 2023- सुबह 5 बजकर 48 मिनट से लेकर 7 बजकर 47 मिनट तक

अक्षय तृतीया 2023 का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होते हैं। अक्षय तृतीया के दिन शुभ और मांगलिक कार्य करना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है। इसी कारण इस दिन ज्यादातर लोग सोना-चांदी खरीदते हैं। इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में समृद्धि और अधिक धन आता है।

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।