Ganesh Visarjan 2023: आज किया जाएगा बप्पा को विदा, इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, जानें पूजा विधि
Ganesh Utsav 2023 19 सितंबर 2023 मंगलवार गणेश चतुर्थी के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत हुई थी है। जिसका समापन आज यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन के साथ हो रहा है। आज बड़े ही धूमधाम से गणपति जी को विदा किया जाएगा। आइए इस अवसर पर जानते हैं गणपित विसर्जन का शुभ मुहूर्त और सही पूजा विधि क्या है।
By Suman SainiEdited By: Suman SainiUpdated: Thu, 28 Sep 2023 10:50 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Anant Chaturdashi 2023: हिंदू धर्म में माना गया है कि गणेश उत्सव के 10 दिनों में गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी प्रकार के दुख समाप्त हो जाते हैं। गणेश चतुर्थी के दसवें दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपित विसर्जन किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन बप्पा वापस अपने घर जाते हैं, इसलिए उन्हें खुशी-खुशी विदा करना चाहिए।
गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त
इस साल गणेश विसर्जन 28 सिंतबर 2023, गुरुवार के दिन किया जाएगा। कुछ लोग डेढ़, तीन, पांच अथवा सातवें दिन भी गणपति जी का विसर्जन करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं अलग-अलग दिन गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
तीसरे दिन में गणपित विसर्जन का शुभ मुहूर्त - 21 सितंबर 2023 को सायाह्न मुहूर्त शाम 06 बजकर 21 मिनट से रात 09 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। साथ ही अपराह्न मुहूर्त शाम 04 बजकर 50 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।
पांचवें दिन का शुभ मुहूर्त - 23 सितंबर 2023, शनिवार के दिन अपराह्न मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से 04 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। साथ ही इस दिन सायाह्न मुहूर्त शाम 06 बजकर 19 मिनट से 07 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।
सातवें दिन गणपित विसर्जन का मुहूर्त - 25 सितंबर 2023 सोमवार के दिन अपराह्न मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। वहीं, सायाह्न मुहूर्त शाम 06 बजकर 16 मिनट से 07 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।
अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त - 28 सितंबर 2023, गुरुवार के दिन गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 11 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। वहीं शाम को शुभ मुहूर्त 04 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 10 मिनट तक गणेश विसर्जन किया जा सकेगा।