Ganesh Visarjan 2023: आज अनंत चतुर्दशी पर इस समय करें गणेश विसर्जन, प्राप्त होगा बप्पा का आशीर्वाद
Ganesh Visarjan 2023 सनातन शास्त्रों में निहित है कि भादप्रद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश का अवतरण हुआ है। अतः इस दिन से लेकर अनंत चतुर्दशी तिथि तक भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा और सेवा की जाती है। वहीं अनंत चतुर्दशी तिथि पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 28 Sep 2023 11:36 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Anant Chaturdashi 2023: हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। तदनुसार, आज अनंत चतुर्दशी है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा-उपासना की जाती है। आज के दिन गणेश विसर्जन भी किया जाता है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि भादप्रद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का अवतरण हुआ है। अतः इस दिन से लेकर अनंत चतुर्दशी तिथि तक भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा और सेवा की जाती है। वहीं, अनंत चतुर्दशी तिथि पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। आइए,गणेश विसर्जन का शुभ समय जानते हैं-
शुभ मुहूर्त
ज्योतिष पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्दशी तिथि आज संध्याकाल 06 बजकर 49 मिनट तक है। साधक दिन में किसी समय (राहुकाल को छोड़कर) भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप और गणपति बप्पा की पूजा-उपासना कर सकते हैं।गणेश विसर्जन का शुभ समय
अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन हेतु प्रातः काल में शुभ समय 06 बजकर 12 मिनट से लेकर 07 बजकर 42 मिनट तक है। इसके पश्चात, प्रातः काल 10 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 11 मिनट तक है। इस दौरान साधक भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर सकते हैं।अनंत चतुर्दशी पर राहु कालअनंत चतुर्दशी तिथि पर राहुकाल दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 11 मिनट तक है।