Move to Jagran APP

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन बिल्कुल भी न करें ये काम, मां सरस्वती हो जाएंगी रुष्ट

Basant Panchami 2023 हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने का विधान है। इस साल बसंत पंचमी पर काफी खास योग बन रहा है। जानिए बसंत पंचमी के दिन किन कामों को करने से बचना चाहिए।

By Shivani SinghEdited By: Shivani SinghUpdated: Thu, 26 Jan 2023 08:30 AM (IST)
Hero Image
Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन बिल्कुल भी न करें ये काम, मां सरस्वती हो जाएंगी रुष्ट
नई दिल्ली, Basant Panchami 2023:  माघ शुक्ल पत्र की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने का विधान है। बसंत पंचमी को श्री पंचमी के नाम से भी जानते हैं। बसंत पंचमी के दिन अक्षर अभ्यासम, विद्या आरंभ आदि संस्कार किए जाते हैं।

बसंत पंचमी को साल के अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। इसी के कारण इसे दिन बिना मुहूर्त देखें शादी-विवाह, मुंडन, छेदन, गृह प्रवेश सहित अन्य शुभ काम किए जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे काम है जिन्हें बसंत पंचमी के दिन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन ये काम करने से मां सरस्वती रुष्ट हो जाती है।

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर बन रहा है अबूझ मुहूर्त, जानिए विवाह- मुंडन सहित कौन से काम करना होगा शुभ

बसंत पंचमी के दिन न करें ये काम

स्नान के बाद भोजन

बसंत पंचमी के दिन सूर्योदय के समय स्नान आदि करने के बाद सरस्वती जी की पूजा करें। इसके बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए।

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप, मिलेगी हर परीक्षा में सफलता

न करें पेड़-पौधों की कटाई

बसंत पंचमी के साथ बसंत ऋतु का भी आरंभ हो जाता है। इसलिए बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधों की कटाई नहीं करनी चाहिए।

न पहनें इस रंग के कपड़े

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और माता का प्रिय रंग पीला है। इसलिए इस दिन पीले रंग के ही वस्त्र धारण करें। बिल्कुल भी काले, लाल या अन्य रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

Basant Panchami 2023 Bhog: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं ये भोग, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

न करें वाद-विवाद

मां सरस्वती को वाणी का देवी कहा जाता है। इसलिए इस दिन अपनी वाणी में थोड़ा कंट्रोल रखें। किसी से अपशब्द न बोले और न ही किसी से वाद विवाद न करें।

मांस-मदिरा से बचें

अगर आपने बसंत पंचमी के दिन विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रख रहे है, तो कोशिश करें कि सात्विक भोजन करें। मांस-मदिरा का सेवन न करें, तो बेहतर है।

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।