Bhanu Saptami 2019: तांबे के बर्तन से दें सूर्य को अर्घ्य, याददाश्त होगी बेहतरीन
भानु सप्तमी पर्व रविवार के दिन सप्तमी तिथि के संयोग पर मनाया जाता है यानी हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सप्तमी तिथि को यदि रविवार है तो उस दिन भानु सप्तमी पर्व होता है।
By Mayank ShuklaEdited By: Updated: Sat, 08 Jun 2019 07:30 AM (IST)
भानु सप्तमी पर्व रविवार के दिन सप्तमी तिथि के संयोग पर मनाया जाता है यानी हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सप्तमी तिथि को यदि रविवार है, तो उस दिन भानु सप्तमी पर्व होता है। इस बार यह पर्व 09 जून को पड़ रहा है। इस दिन पूरे मन और विधि विधान से सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से पापों से मुक्ति मिलती है और दुखों का नाश होता है। इस दिन सूर्य देव को जल देने से मन एकाग्र होता है और यादाश्त बेहतर होता है।
भानु सप्तमी की महत्वपूर्ण घड़ियां दिन: रविवार, ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि।
आज का दिशाशूल: पश्चिम। आज का राहुकाल: सायं 04:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक।
आज का पर्व एवं त्योहार: भानु सप्तमी।आज की भद्रा: रात्रि 12:37 बजे से 10 जून को पूर्वाह्न 11:29 बजे तक।भानु सप्तमी की पूजा विधि
सप्तमी तिथि के दिन व्यक्ति को सूर्योदय से पूर्व उठकर दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होना चाहिए। उसके पश्चात पवित्र जल से स्नान करना चाहिए। स्नान करने वाले जल में गंगा जल मिला सकते हैं। स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनकर पूजा के आसन पर बैठना चाहिए और सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए। पूजा में लाल चंदन, अक्षत, लाल रंग के फूल का इस्तेमाल करना चाहिए।सूर्य देव की अराधना के बाद तांबे के साफ पात्र में जल भरें, उसमें लाल चंदन, अक्षत, लाल रंग के फूल डालें। 'ॐ सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दें। इस दिन भोजन में नमक का परहेज करें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप