Move to Jagran APP

Ganesh Chaturthi 108 Names: संकष्टी चतुर्थी व्रत पर करें बप्पा के 108 नामों का जाप, सभी संकट हो जाएंगे दूर

इस वर्ष 2 अक्टूबर को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी है। इस दिन विधि-विधान से गणपति बप्पा की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से सभी प्रकार की मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूर्ण होती हैं। शास्त्रों में निहित है कि विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा के नामों का जाप करने से जीवन में व्याप्त सभी संकट दूर हो जाते हैं।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:19 AM (IST)
Hero Image
Ganesh Chaturthi 108 Names: संकष्टी चतुर्थी व्रत पर करें बप्पा के 108 नामों का मंत्र जाप, सभी संकट हो जाएंगे दूर
धर्म डेस्क, नई दिल्ली | Ganesh Chaturthi 108 Names: हर वर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस प्रकार आज विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी है। इस दिन विधि-विधान से गणपति बप्पा की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से सभी प्रकार की मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूर्ण होती हैं। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। शास्त्रों में निहित है कि विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा के नामों का जाप करने से जीवन में व्याप्त सभी संकट दूर हो जाते हैं। आइए, विघ्नहर्ता गणपति जी के 108 नामों का मंत्र जाप करें -

यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, घर में बनी रहेगी सुख-शांति

गणेश जी के 108 नाम -

1. ॐ गजाननाय नमः ।

2. ॐ गणाध्यक्षाय नमः ।

3. ॐ विघ्नराजाय नमः ।

4.ॐ विनायकाय नमः ।

5.ॐ द्वैमातुराय नमः ।

6.ॐ द्विमुखाय नमः ।

7.ॐ प्रमुखाय नमः ।

8.ॐ सुमुखाय नमः ।

9.ॐ कृतिने नमः ।

10.ॐ सुप्रदीपाय नमः ॥॥

11.ॐ सुखनिधये नमः ।

12.ॐ सुराध्यक्षाय नमः ।

13.ॐ सुरारिघ्नाय नमः ।

14.ॐ महागणपतये नमः ।

15.ॐ मान्याय नमः ।

16.ॐ महाकालाय नमः ।

17.ॐ महाबलाय नमः ।

18.ॐ हेरम्बाय नमः ।

19.ॐ लम्बजठरायै नमः ।

20.ॐ ह्रस्व ग्रीवाय नमः ॥ ॥

21.ॐ महोदराय नमः ।

22.ॐ मदोत्कटाय नमः ।

23.ॐ महावीराय नमः ।

24.ॐ मन्त्रिणे नमः ।

25.ॐ मङ्गल स्वराय नमः ।

26.ॐ प्रमधाय नमः ।

27.ॐ प्रथमाय नमः ।

28.ॐ प्राज्ञाय नमः ।

29.ॐ विघ्नकर्त्रे नमः ।

30.ॐ विघ्नहर्त्रे नमः ॥॥

31.ॐ विश्वनेत्रे नमः ।

32.ॐ विराट्पतये नमः ।

33.ॐ श्रीपतये नमः ।

34.ॐ वाक्पतये नमः ।

35.ॐ शृङ्गारिणे नमः ।

36.ॐ अश्रितवत्सलाय नमः ।

37.ॐ शिवप्रियाय नमः ।

38.ॐ शीघ्रकारिणे नमः ।

39.ॐ शाश्वताय नमः ।

40.ॐ बल नमः ॥॥

41.ॐ बलोत्थिताय नमः ।

42.ॐ भवात्मजाय नमः ।

43.ॐ पुराण पुरुषाय नमः ।

44. ॐ पूष्णे नमः ।

45.ॐ पुष्करोत्षिप्त वारिणे नमः ।

46.ॐ अग्रगण्याय नमः ।

47.ॐ अग्रपूज्याय नमः ।

48.ॐ अग्रगामिने नमः ।

49.ॐ मन्त्रकृते नमः ।

50.ॐ चामीकरप्रभाय नमः ॥॥

51.ॐ सर्वाय नमः ।

52.ॐ सर्वोपास्याय नमः ।

53.ॐ सर्व कर्त्रे नमः ।

54.ॐ सर्वनेत्रे नमः ।

55.ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः ।

56.ॐ सिद्धये नमः ।

57.ॐ पञ्चहस्ताय नमः ।

58.ॐ पार्वतीनन्दनाय नमः ।

59.ॐ प्रभवे नमः ।

60.ॐ कुमारगुरवे नमः ॥ ॥

61.ॐ अक्षोभ्याय नमः ।

62.ॐ कुञ्जरासुर भञ्जनाय नमः ।

63.ॐ प्रमोदाय नमः ।

64.ॐ मोदकप्रियाय नमः ।

65.ॐ कान्तिमते नमः ।

66.ॐ धृतिमते नमः ।

67.ॐ कामिने नमः ।

68.ॐ कपित्थपनसप्रियाय नमः ।

69.ॐ ब्रह्मचारिणे नमः ।

70.ॐ ब्रह्मरूपिणे नमः ॥ ॥

71.ॐ ब्रह्मविद्यादि दानभुवे नमः ।

72.ॐ जिष्णवे नमः ।

73.ॐ विष्णुप्रियाय नमः ।

74.ॐ भक्त जीविताय नमः ।

75.ॐ जितमन्मधाय नमः ।

76.ॐ ऐश्वर्यकारणाय नमः ।

77.ॐ ज्यायसे नमः ।

78.ॐ यक्षकिन्नेर सेविताय नमः।

79.ॐ गङ्गा सुताय नमः ।

80.ॐ गणाधीशाय नमः ॥॥

81.ॐ गम्भीर निनदाय नमः ।

82.ॐ वटवे नमः ।

83.ॐ अभीष्टवरदाय नमः ।

84.ॐ ज्योतिषे नमः ।

85.ॐ भक्तनिधये नमः ।

86.ॐ भावगम्याय नमः ।

87.ॐ मङ्गलप्रदाय नमः ।

88.ॐ अव्यक्ताय नमः ।

89.ॐ अप्राकृत पराक्रमाय नमः ।

90.ॐ सत्यधर्मिणे नमः ॥ ॥

91.ॐ सखये नमः ।

92.ॐ सरसाम्बुनिधये नमः ।

93.ॐ महेशाय नमः ।

94.ॐ दिव्याङ्गाय नमः ।

95. ॐ मणिकिङ्किणी मेखालाय नमः ।

96.ॐ समस्त देवता मूर्तये नमः ।

97.ॐ सहिष्णवे नमः ।

98.ॐ सततोत्थिताय नमः ।

99.ॐ विघातकारिणे नमः ।

100.ॐ विश्वग्दृशे नमः ॥॥

101.ॐ विश्वरक्षाकृते नमः ।

102.ॐ कल्याणगुरवे नमः ।

103.ॐ उन्मत्तवेषाय नमः ।

104.ॐ अपराजिते नमः ।

105.ॐ समस्त जगदाधाराय नमः ।

106.ॐ सर्वैश्वर्यप्रदाय नमः ।

107. ॐ आक्रान्त चिद चित्प्रभवे नमः ।

108. ॐ श्री विघ्नेश्वराय नमः ॥

Author- Vaishnavi Dwivedi

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।