Move to Jagran APP

Hanuman Ji Mantra: बजरंगबली को भी समर्पित है शनिवार का दिन, करें इन कल्याणकारी मंत्रों का जाप

Hanuman Ji Mantra शनिवार का दिन भगवान बजरंगबली को समर्पित है ऐसे में अगर इस दिन इनके मंत्रों का जाप किया जाए तो बजरंग बली बेहद प्रसन्न हो जाते हैं। तो आइए पढ़ते हैं हनुमान जी के कल्याणकारी मंत्र।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Sat, 13 Mar 2021 09:59 AM (IST)Updated: Sat, 13 Mar 2021 05:26 PM (IST)
Hanuman Ji Mantra: बजरंगबली को भी समर्पित है शनिवार का दिन, करें इन कल्याणकारी मंत्रों का जाप

Hanuman Ji Mantra: आज शनिवार है। आज के दिन शनिदेव की पूजा की जाती है। लेकि क्या आप जानते हैं कि यह दिन एक और भगवान को भी समर्पित है। हिंदू धर्म में हर दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित है। ठीक इसी तरह से शनिवार का दिन शनिदेव के साथ-साथ हनुमान जी को भी समर्पित है। शनिवार के दिन हनुमान जी की भी अराधना की जाती है। मान्‍यता है कि शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती से हो रहे कष्टों का निवारण होता है। साथ ही हनुमान जी की शनिवार को पूजा से शनि का प्रकोप नियंत्रित होता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से सूर्य व मंगल के साथ शनि की शत्रुता व योगों के कारण उत्पन्न कष्ट भी समाप्त हो जाते हैं।

इन्हें बजरंगबली के रूप में जाना जाता है। क्योंकि इनका शरीर वज्र की तरह था। इन्हें पवन-पुत्र के रूप में जाने जाते हैं क्योंकि इनके पालने में वायु अथवा पवन ने अहम भूमिका निभाई थी। मान्यता है कि इस धरती पर जिन मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त हैं उनमें बजरंगबली भी हैं। शनिवार का दिन भगवान बजरंगबली को समर्पित है ऐसे में अगर इस दिन इनके मंत्रों का जाप किया जाए तो बजरंग बली बेहद प्रसन्न हो जाते हैं। तो आइए पढ़ते हैं हनुमान जी के कल्याणकारी मंत्र।

हनुमान जी के कल्याणकारी मंत्र:

1.ॐ अं अंगारकाय नमः'

2.मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥

3.ॐ हं हनुमते नम:

4.अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।

सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥

5.ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.