Move to Jagran APP

Ganesh Mantra: भगवान गणेश की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, दूर हो जाएंगे सभी दुख और कष्ट

सनातन शास्त्रों में भगवान गणेश की महिमा का वर्णन विस्तारपूर्वक किया गया है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। आराध्य गणपति बाप्पा के शरणागत रहने वाले साधकों के जीवन में व्याप्त सभी विघ्न एवं बाधाएं दूर हो जाती है। साथ ही आने वाली बलाएं भी टल जाती है। इसके लिए साधक श्रद्धा भाव से बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करते हैं।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarPublished: Wed, 26 Jun 2024 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 08:00 AM (IST)
Ganesh Mantra: भगवान गणेश को कैसे प्रसन्न करें?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ganesh Mantra: भगवान गणेश की महिमा निराली है। उनके शरणागत रहने वाले साधकों की सभी मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूरी होती है। अनादि काल से भगवान गणेश की पूजा की जा रही है। भगवान गणेश को आदि देव भी कहा जाता है। अत: भगवान गणेश प्रथम पूजनीय हैं। भगवान गणेश की पूजा-उपासना करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त समस्त प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही घर में खुशियों का आगमन होता है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि बुधवार के दिन एकदंत भगवान गणेश की पूजा करने से आय, सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। अगर आप भी भगवान गणेश की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन गणपति बाप्पा की सच्ची श्रद्धा से पूजा करें। साथ ही पूजा के समय निम्न मंत्रों का जप करें। इन मंत्रों के जप से जीवन में व्याप्त समस्त प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: कहां है शनिदेव को समर्पित कोकिला वन और क्या है इसका धार्मिक महत्व?


भगवान गणेश के मंत्र

1. ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥

2. गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः ।

द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः ॥

विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः ।

द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌ ॥

विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌ ।

3. ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा॥

4. दन्ताभये चक्रवरौ दधानं, कराग्रगं स्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।

धृताब्जयालिङ्गितमाब्धि पुत्र्या-लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे॥

5. ॐ गणेश ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नमः फट्॥

6. ॐ नमो ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं देही चिन्तां दूरं करोति स्वाहा ॥

7. वन्दे गजेन्द्रवदनं वामाङ्कारूढवल्लभाश्लिष्टम् ।

कुङ्कुमरागशोणं कुवलयिनीजारकोरकापीडम् ॥

विघ्नान्धकारमित्रं शङ्करपुत्रं सरोजदलनेत्रम् ।

सिन्दूरारुणगात्रं सिन्धुरवक्त्रं नमाम्यहोरात्रम् ॥

गलद्दानगण्डं मिलद्भृङ्गषण्डं,

चलच्चारुशुण्डं जगत्त्राणशौण्डम् ।

लसद्दन्तकाण्डं विपद्भङ्गचण्डं,

शिवप्रेमपिण्डं भजे वक्रतुण्डम् ॥

गणेश्वरमुपास्महे गजमुखं कृपासागरं,

सुरासुरनमस्कृतं सुरवरं कुमाराग्रजम् ।

सुपाशसृणिमोदकस्फुटितदन्तहस्तोज्ज्वलं,

शिवोद्भवमभीष्टदं श्रितततेस्सुसिद्धिप्रदम् ॥

विघ्नध्वान्तनिवारणैकतरणिर्विघ्नाटवीहव्यवाट्,

विघ्नव्यालकुलप्रमत्तगरुडो विघ्नेभपञ्चाननः ।

विघ्नोत्तुङ्गगिरिप्रभेदनपविर्विघ्नाब्धिकुंभोद्भवः,

विघ्नाघौघघनप्रचण्डपवनो विघ्नेश्वरः पातु नः ॥

8. गाइये गनपति जगबंदन।

संकर-सुवन भवानी नंदन ॥

गाइये गनपति जगबंदन...

सिद्धि-सदन, गज बदन, बिनायक।

कृपा-सिंधु, सुंदर सब-लायक ॥

गाइये गनपति जगबंदन...

मोदक-प्रिय, मुद-मंगल-दाता।

बिद्या-बारिधि, बुद्धि बिधाता ॥

गाइये गनपति जगबंदन...

मांगत तुलसिदास कर जोरे।

बसहिं रामसिय मानस मोरे ॥

गाइये गनपति जगबंदन...

9. ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।

10. ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।

यह भी पढ़ें: नरक का दुख भोगकर धरती पर जन्मे लोगों में पाए जाते हैं ये चार अवगुण

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.