Ram Mantra: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप, प्राप्त होगा हनुमान जी का आशीर्वाद
Ram Mantra धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से कुंडली में मंगल मजबूत होता है। साथ ही मांगलिक दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है। अतः साधक श्रद्धा भाव से मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं। इससे हनुमान जी की कृपा साधक पर बरसती है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 17 Jul 2023 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Ram Mantra: मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन भगवान श्रीराम संग हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही विशेष कार्य में सिद्धि प्राप्ति हेतु व्रत उपवास रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से कुंडली में मंगल मजबूत होता है। साथ ही मांगलिक दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है। अतः साधक श्रद्धा भाव से मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं। इससे हनुमान जी की कृपा साधक पर बरसती है। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा दृष्टि पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें। आइए, इन मंत्रों के बारे में जानते हैं-
राम जी के मंत्र
राम मूल मंत्रॐ ह्रां ह्रीं रां रामाय नमः॥
राम मंत्रहुं जानकी वल्लभाय स्वाहा ।
राम तारक मंत्र ॐ जानकीकांत तारक रां रामाय नमः॥राम ध्यान मंत्र ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम ,लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे,
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !राम गायत्री मंत्र ॐ दाशरथये विद्महे जानकी वल्लभाय धी महि तन्नो रामः प्रचोदयात् ॥सुख प्राप्ति हेतु मंत्रराम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने ।।सफलता प्राप्ति राम मंत्रॐ राम ॐ राम ॐ राम ।ह्रीं राम ह्रीं राम ।
श्रीं राम श्रीं राम ।क्लीं राम क्लीं राम।फ़ट् राम फ़ट्।रामाय नमः ।श्री रामचन्द्राय नमः ।श्री राम शरणं मम् ।ॐ रामाय हुँ फ़ट् स्वाहा ।श्री राम जय राम जय जय राम ।राम राम राम राम रामाय राम ।ॐ श्री रामचन्द्राय नम :