Surya Mantra: रविवार को इन मंत्रों के साथ करें सूर्य देव की आरती, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति
Surya Mantra सूर्य देव की उपासना करने से आय और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। उनकी कृपा से जातक को करियर और कारोबार में मनचाही सफलता मिलती है। अतः जातक रविवार के दिन सूर्य देव की श्रद्धा भाव से पूजा-उपासना करते हैं। धर्म ग्रंथों में सूर्य देव को वैद्य भी कहा जाता है। उनकी उपासना करने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Sun, 23 Jul 2023 10:26 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Surya Mantra: आज सावन महीने का रविवार है। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है। इस दिन विधि पूर्वक सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है। सूर्य देव की उपासना करने से आय और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। उनकी कृपा से जातक को करियर और कारोबार में मनचाही सफलता मिलती है। अतः जातक रविवार के दिन सूर्य देव की श्रद्धा भाव से पूजा-उपासना करते हैं। धर्म ग्रंथों में सूर्य देव को 'वैद्य' भी कहा जाता है। उनकी उपासना करने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं। अगर आप भी अपने जीवन में व्याप्त दुख और संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो रविवार को इन मंत्रों के जाप के साथ सूर्य आरती करें। आइए, श्रद्धा भाव से सूर्य देव की आरती करें-
सूर्य मंत्रॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः
ॐ घृणिः सूर्याय नमःॐ ह्रीं घृणिः सूर्याय नमः
ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय सहस्रकिरणाय नमःॐ भास्कराय नमःॐ हिरण्यगर्भाय नमःॐ जगद्धिताय नमःॐ खगाय नमःॐ अरुणाय नमःॐ भानवे नमः
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
सूर्य पौराणिक मंत्रजपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम ।तमोsरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोsस्मि दिवाकरम ।।सूर्य वैदिक मंत्रऊँ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च ।हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन ।।सूर्य गायत्री मंत्रऊँ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात ।।