Guruwar ke Upay: गुरुवार के दिन केले के पेड़ में चढ़ाएं ये चीजें, कृपा बरसाएंगे प्रभु श्री हरि
सनातन मान्यताओं के अनुसार हर दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित माना जाता है। इसी क्रम में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना गया है। इस दिन केले के पेड़ की पूजा भी विशेष रूप से की जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गुरुवार के दिन किन चीजों को केले के पेड़ की जड़ में अर्पित करना शुभ माना गया है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Banana Tree Puja: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को जगत का पालनहार भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के निमित्त पूजा-पाठ और व्रत आदि करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।
वहीं, इस तिथि पर केले के पेड़ की पूजा का भी विधान है। ऐसे में यदि आप गुरुवार के दिन ये शुभ चीजें केले के पेड़ में अर्पित करते हैं, तो इससे आपको प्रभु श्री हरि के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त हो सकती है।
केले के पेड़ की पूजा का महत्व
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, केले के पेड़ में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है। साथ ही केले के पेड़ का संबंध बृहस्पति देव से भी माना गया है। यही कारण है कि गुरुवार के दिन विशेष रूप से केले के वृक्ष की भी पूजा की जाती है, जिससे साधक पर विष्णु जी की कृपा बनी रहती है।जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य
यदि आप गुरुवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में जल में हल्दी मिलाकर अर्पित करते हैं, तो इससे आपका सोया हुआ भाग्य जाग सकता है। साथ ही इससे आपके अपने जीवन में अद्भुत परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
सफल होंगे रुके हुए काम
आप गुरुवार के दिन पीसी हुई हल्दी के स्थान पर केले के पेड़ में साबुत हल्दी की गांठ भी चढ़ा सकते हैं। माना जाता है कि यदि आपके किसी काम में बार-बार रुकावट आ रहि हैं, तो इस उपाय को करने से उसमें सफलता मिल सकती है।यह भी पढ़ें - Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, कट जाएंगे सारे पाप