Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hanuman Chalisa Niyam: भक्त इस विधि से करें हनुमान चालीसा का पाठ, रोग-दोष से मिलेगी मुक्ति

हनुमान जी प्रभु श्री राम के भक्त के रूप में जाने जाते हैं। कई भक्त हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। लेकिन अगर आप इस विधि से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे आपको बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है जिससे आपको जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Wed, 29 May 2024 01:09 PM (IST)
Hero Image
Hanuman Chalisa Niyam भक्त इस विधि से करें हनुमान चालीसा का पाठ।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Chalisa Ke Niyam: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी के लिए समर्पित माना गया है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना सबसे बेहतर माना गया है। इसके अलावा रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी अद्भुत लाभ देखने को मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इस विधि से करें पाठ

सबसे पहले स्नान आदि से निवृत होकर साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें। चालीसा का पाठ करते समय लाल वस्त्र धारण करना अति शुभ माना जाता है। इसके बाद शुद्ध घी या फिर तिल के तेल का दिया जलाकर चालीसा का पाठ शुरू करें। मन ही मन हनुमान जी का स्मरण करते रहें। शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करते समय साधक का मुख पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। चालीसा पूर्ण होने के बाद बजरंगबली जी को लड्डू का भोग लगाएं।

इन बातों का रखें ध्यान

हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जो भक्त प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, उन्हें मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहना चाहिए। चालीसा के पाठ के समय कोई भी नकारात्मक भाव न आने दें और पूर्ण श्रद्धाभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही दिन में 03 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायक माना जाता है।

न करें ये गलतियां

आप जब भी हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठें, तो किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार अपने मन में न लाएं। क्योंकि ऐसा करने से आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता। हनुमान चालीसा का पाठ करते समय अपना पूरा ध्यान इस पर ही केंद्रित रखें। किसी भी तरह की बातचीत न करें, तभी आपको हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है।

यह भी पढ़ें - Bada Mangal 2024: कैसे हुई बड़ा मंगल मनाने की शुरुआत? प्राचीन हनुमान मंदिर से जुड़ा है इसका इतिहास

इन बातों का रखें ध्यान

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना सबसे उत्तम माना जाता है। आप चाहें तो रोजाना भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। जब भी हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठें, तो अपने पास एक पात्र में जल भरकर जरूर रखें और हनुमान चालीसा का पाठ पूरा होने पर इस जल को ग्रहण कर लें। ऐसा करने से आपको जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।