Hanuman ji: इन चीजों के साथ चढ़ाएं बजरंगबली जी को सिंदूर, मिलेगा मनचाहा परिणाम
वैसे तो किसी भी दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है लेकिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन विशेष महत्व रखता है। हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना भी अत्यंत लाभकारी माना गया है। ऐसा करने से व्यक्ति सभी संकटों से भी उबर सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर ही चढ़ाया जाता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman ji Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा के दौरान हनुमान जी को उन्हें सिंदूर (vermillion) चढ़ाने से व्यक्ति को हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है और उसकी सभी इच्छाओं की भी पूर्ति होती है। ऐसा करना मंगलवार के दिन ज्यादा लाभकारी माना जाता है। ऐसे में यदि आप हनुमान जी को इन तीन चीजों के साथ सिंदूर चढ़ाते हैं, तो इससे आपको जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
दूर होगी नेगेटिव एनर्जी
यदि आप सिंदूर को चमेली के तेल में मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करते हैं, तो इससे आपको बजरंगबली जी की कृपा प्राप्त हो सकती है। साथ ही इससे नकारात्मकता ऊर्जा भी व्यक्ति से कोसों दूर बनी रहती है।
मिलेगा स्वास्थ्य में लाभ
आप हनुमान जी को शुद्ध देशी घी में सिंदूर मिलाकर भी अर्पित कर सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से व्यक्ति को हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही स्वास्थ्य में भी लाभ देखने को मिल सकता है।पूरी होगी हर इच्छा
हनुमान जी को सिन्दूर के साथ गुलाब का फूल भी अर्पित किए जा सकते हैं। ऐसा करने पर अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। साथ ही यह भी माना जाता है कि हनुमान जी की गुलाब अर्पित करने से व्यक्ति को अपना अटका हुआ धन भी वापस मिल जाता है।यह भी पढ़ें - Gilahraj Hanuman Mandir: इस मंदिर में गिलहरी के रूप में विराजमान हैं हनुमान जी, ये है मान्यता