Move to Jagran APP

Happy Ganesh Chaturthi 2019: 02 सितंबर से 10 दिनों तक रहेगी गणपति बप्पा की धूम, जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

Ganesh Chaturthi Date 2019 इस वर्ष गणेष चतुर्थी या गणेशोत्सव का प्रारंभ 02 सितंबर दिन सोमवार से प्रारंभ हो रहा है।

By kartikey.tiwariEdited By: Updated: Tue, 03 Sep 2019 02:52 PM (IST)
Hero Image
Happy Ganesh Chaturthi 2019: 02 सितंबर से 10 दिनों तक रहेगी गणपति बप्पा की धूम, जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व
Ganesh Chaturthi Date 2019: भगवान गणेश देवताओं में प्रथम पूज्य हैं, वे बल, बुद्धि और सौभाग्य के देवता हैं। उनका जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को दोपहर में हुआ था, इस वजह से हर वर्ष गणेश चतुर्थी इस तिथि को ही मनाई जाती है। इस वर्ष गणेष चतुर्थी या गणेशोत्सव का प्रारंभ 02 सितंबर दिन सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। सायंकाल में भगवान गणेश का चतुर्थी में धूप, दीप, नैवेद्य, दूर्वा, नीलकंठी के पुष्प से द्वादश (बारह) गणेश नामावली से पूजन-अर्चन का विशेष महत्व है।

12 दिनों का होता है गणेशोत्सव

शास्त्रों के अनुसार, द्वादश गणपति के कारण ही गणेशोत्सव की बारह दिन की मान्यता है, जिसे गणपति नवरात्र कहा जाता है। गणेशोत्सव में श्री गणेश के 12 नामों का ॐ लगाकर जाप करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

Happy Ganesh Chaturthi 2019 Wishes & Images: प्रियजनों का दिन बनाएं शुभ इन प्यार भरे मैसेज के साथ

गणेशोत्सव का डेट, टाइम, दिन और मुहूर्त

गणेश चतुर्थी तिथि: 02 सितंबर, सोमवार,

समय: सुबह 9 बजकर 1 मिनट से प्रारम्भ होकर 03 सितंबर को प्रात: 6 बजकर 50 मिनट तक।

गणेश प्रतिमा स्थापना: दोपहर में 01:07 बजे 03:28 बजे।

शाम को 5:23 से 09:42 तक सर्वार्थ योग में भी कर सकते हैं।

गणेश प्रतिमा विसर्जन: 12 सितंबर 2019

गणेशोत्सव

गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2019) के नाम से भी जाना जाता है। गणेश चतुर्थी मुख्य रूप से महाराष्ट्र में व्यापक स्तर मनाई जाती है। इस दिन गणपति बप्पा को घरों में विधि विधान से स्थापित किया जाता है। फिर रोज उनकी विधिवत पूजा होती है, उनको दुर्वा और मोदक विशेष तौर पर अर्पित किया जाता है। सामान्यत: 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव में प्रति दिन सुबह और शाम गणपति बप्पा की आरती की जाती है। भजन—कीर्तन, संगीत आदि का भी आयोजन होता है।


Happy Ganesh Chaturthi 2019 Wishes Facebook and Whatsapp messages: इन मंत्रों के जाप से बनाएं बिगड़े हुए काम