Move to Jagran APP

Hariyali Teej 2022: मनचाहा वर पाने के लिए कुंवारी कन्याएं इस विधि से करें हरियाली तीज का व्रत

Hariyali Teej 2022 सावन मास में पड़ने वाली हरियाली तीज के दिन पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है। इसके अलावा जिन लड़कियों की शादी नहीं हुई हैं वह भी सुयोग्य वर के लिए इस व्रत को रखती हैं।

By Shivani SinghEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 04:04 PM (IST)
Hero Image
Hariyali Teej 2022 कुंवारी कन्याएं ऐसे करें हरियाली तीज का व्रत
नई दिल्ली, Hariyali Teej 2022: सावन का माह काफी शुभ माना जाता है। जहां एक ओर इस पूरे माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इसके साथ ही यह पूरा माह वैवाहिक जीवन के लिए काफी खास होता है। क्योंकि इसी माह में हरियाली तीज पड़ती है जिसमें पत्नी अपने पति की लंबी और सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखती है। सुहागिन ही नहीं अपितु कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को करके मनचाहा वर पा सकती हैं। पंचांग के अनुसार, सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। अगर कुंवारी कन्याएं व्रत रख रही हैं, तो जानिए हरियाली तीज व्रत की पूजन विधि।

Hariyali Teej 2022 Puja Samagri: पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज का व्रत, तो नोट कर लें संपूर्ण पूजन सामग्री

कुंवारी कन्याओं को हरियाली तीज व्रत रखने का आशय है कि जिस रह से नाता पार्वती से कठोर तपस्या के साथ इस व्रत को करके भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया। उसी तरह कुंवारी कन्याएं भी श्रद्धाभाव के साथ इस व्रत को रखकर मनभावन पति पा सकती हैं। इसके साथ ही किसी कारण विवाह में आ रही अड़चन से भी छुटकारा पा सकती हैं।

Hariyali Teej 2022: 31 जुलाई को हरियाली तीज, पूजा का पूर्ण फल पाने के लिए व्रती जरूर ध्यान रखें ये नियम

कुंवारी कन्याएं ऐसे करें हरियाली तीज का व्रत

  • कुंवारी कन्याएं इस दिन जल्दी उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान करके वस्त्र धारण कर लें।
  • इस दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करना शुभ होता है
  • भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करके हुए व्रत का संकल्प लें।
  • अब आप निर्जला व्रत किसी कारण नहीं पा रही हैं, तो फलाहार रख सकती है।
  • दिनभर शिव के मंत्रों का जाप करें। इसके साथ ही शिव पुराण का पाठ करें।
  • पूजा के दौरान माता पार्वती को सोलह श्रृंगार के साथ सिंदूर भी चढ़ाएं।
  • भोग में खीर अर्पित करना शुभ होगा।
  • शाम के समय दोबारा भगवान शिव और पार्वती की पूजा करें।
  • रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही भोजन ग्रहण करें। 
Pic Ceredit- Freepik

डिसक्लेमर

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।