Mangala Gauri Vrat: देख रहे हैं चट मंगनी पट ब्याह का ख्वाब, तो मंगला गौरी पर करें ये उपाय
Mangala Gauri Vrat मंगला गौरी व्रत करने से मां पार्वती प्रसन्न होती हैं। उनकी कृपा से जातक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं अविवाहित लड़कियों की शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। इस व्रत के पुण्य प्रताप से मंगल दोष का प्रभाव भी समाप्त हो जाता है। अगर आपकी शादी में भी बाधा आ रही है तो मंगला गौरी व्रत पर ये उपाय करें।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Sun, 27 Aug 2023 02:38 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Mangala Gauri Vrat: सावन के प्रत्येक मंगलवार पर मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। इस दिन विवाहित और अविवाहित महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-उपासना करती हैं। इस व्रत को करने से मां पार्वती प्रसन्न होती हैं। उनकी कृपा से जातक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं, अविवाहित लड़कियों की शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। इस व्रत के पुण्य प्रताप से मंगल दोष का प्रभाव भी समाप्त हो जाता है। अगर आपकी शादी में भी बाधा आ रही है, तो मंगला गौरी व्रत पर ये उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-
शीघ्र शादी के उपाय
1. अगर आप शीघ्र विवाह के सपने देख रहे हैं, तो मंगला गौरी व्रत के दिन विधि विधान से माता पार्वती और महादेव की पूजा-उपासना करें। इस समय 'ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा' मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। मंत्र जाप से मंगल दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है। इससे शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।
2. अगर आपकी शादी में बाधा मंगल दोष की वजह से आ रही है, तो मंगला गौरी व्रत के दिन विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। इसके पश्चात, सुंदरकांड का पाठ करें। मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से मंगल दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
3. ज्योतिषियों की मानें तो किसी जातक के मांगलिक होने पर उनकी शादी में बहुत दिक्कत आती है। मंगल दोष को दूर करने के लिए निवारण अनिवार्य है। वहीं, मंगला गौरी व्रत के दिन महादेव संग हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष से छुटकारा मिलता है। इसके लिए मंगला गौरी व्रत के दिन बजरंगबली की पूजा करें। साथ में उन्हें सिंदूर अर्पित करें। अब पैरों में अर्पित सिंदूर से माथे पर तिलक लगाएं।
4. मंगला गौरी व्रत के दिन पूजा करने के बाद मसूर की दाल, गुड़, शहद, लाल मिर्च आदि चीजों का दान करें। इस उपाय को हर मंगलवार के दिन कर सकते हैं। मंगलवार के दिन दान करने से मंगल दोष शांत होता है।
5. मंगला गौरी व्रत के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद विधि विधान से जगत जननी आदि शक्ति मां पार्वती की पूजा उपासना करें। इस समय मां पार्वती को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। साथ ही व्रत कथा सुनें। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।
डिसक्लेमर-'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।