Masik Kalashtami 2024: कालाष्टमी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, खुल जाएंगे किस्मत के बंद ताले
ज्येष्ठ माह में कालाष्टमी व्रत 30 मई को रखा जाएगा। तंत्र विद्या सीखने वाले साधक कालाष्टमी पर काल भैरव देव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही सुख- शांति की प्राप्ति के लिए व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता है कि भगवान काल भैरव की उपासना करने से जीवन के सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। इस दिन राशि अनुसार मंत्रो का जाप अवश्य करना चाहिए।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Masik Kalashtami 2024 Mantra: हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह में कालाष्टमी व्रत 30 मई को रखा जाएगा। तंत्र विद्या सीखने वाले साधक कालाष्टमी पर काल भैरव देव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही सुख-शांति की प्राप्ति के लिए व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता है कि भगवान काल भैरव की उपासना करने से जीवन के सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। यदि आप भी भगवान काल भैरव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो कालाष्टमी के दिन राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप जरूर करें।
यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर क्या करें और क्या नहीं? जानें इस पर्व से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप
1. मेष राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं क्षत्रियाय नम:' मंत्र का एक माला जाप करें।2. वृषभ राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं सिद्धाय नम:' मंत्र का एक माला जाप करें।
3.मिथुन राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं सिद्धिसेविताय नम:' मंत्र का 51 बार जाप करें।
4. कर्क राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं कंकालाय नम:' मंत्र का एक माला जाप करें।5. सिंह राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं कला-काष्ठा-तनवे नम:' मंत्र का एक माला जाप करें।6. कन्या राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं श्मशानवासिने नम:' मंत्र का एक माला जाप करें।7. तुला राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं पिंगललोचनाय नम:' मंत्र का एक माला जाप करें।
8. वृश्चिक राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं क्षेत्रपालाय नम:' मंत्र का एक माला जाप करें।9. धनु राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं जगद्-रक्षा-कराय नम:' मंत्र का एक माला जाप करें।10.मकर राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं योगिनीपतये नम:' मंत्र का 5 माला जाप करें।11. कुंभ राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं कालाय नम:' मंत्र का 5 माला जाप करें।
12.मीन राशि के जातक कालाष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं कपालमालिने नम:' मंत्र का एक माला जाप करें।यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2024: कैसे हुई बड़ा मंगल मनाने की शुरुआत? प्राचीन हनुमान मंदिर से जुड़ा है इसका इतिहास
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।